मनुराज पचौरी धमतरी की सीट दोनों ही पार्टियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो चुकी है। यदि इसे हाई प्रोफाइल सीट भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा।भाजपा और कांग्रेस दोनों ही तरफ से ऐसे उम्मीदवारों के द्वारा टिकट की मांग की गई है,जो अपने अपने क्षेत्र के आइकॉन माने जाते हैं ।
लेकिन फिलहाल हम बात करेंगे भारतीय जनता पार्टी की। भारतीय जनता पार्टी में प्रमुख रूप से जो नाम टिकट के लिए चल रहे थे उनमें राजेश शर्मा, वर्तमान विधायक रंजना साहू, और रामू रोहरा प्रमुख थे। इसके अलावा कुछ दिनों तक पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा का नाम भी हवा में तैर रहा था। लगाने वाले तरह-तरह के कयास लगा रहे थे,कि यदि राजेश शर्मा को टिकट मिलती है तो क्या हो सकता है ?यदि रामू रोहरा को टिकट मिलती है तो कैसी परिस्थिति बनेगी? या पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा को यदि टिकट मिल जाए तो कैसा राजनीतिक परिदृश्य उपस्थित होगा ? इन्हीं क़यासों के बीच आज दिल्ली से छनकर आ रही खबरों के मुताबिक रंजना साहू का नाम तय हो चुका है ।
यानी धमतरी की इस हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस के सामने रंजना साहू चुनौती पेश करेंगी। रंजना साहू सिटिंग एमएलए हैं वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रही हैं,उनकी मुखरता और सक्रियता के चलते उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के पुरस्कार से भी नवाजा गया है । ऐसे में अपुष्ट सूत्रों के अनुसार संगठन ने एक बार फिर उन पर विश्वास व्यक्त किया है । इधर रंजना साहू का नाम फाइनल होने की इस खबर से कांग्रेसी खेमे में भी एक अजीब सी खुशी देखी जा रही है । यदि कांग्रेस सूत्रों की माने तो उनके यहां से पूर्व विधायक सरदार गुरमुख सिंह होरा को टिकट मिलना तकरीबन तय है। ऐसे में कांग्रेसियों का कहना है कि यदि रंजना साहू की टिकट फाइनल है तो यह कांग्रेस के लिए सीधे-सीधे वाक्ओवर वाली स्थिति होगी । वहीं दूसरी ओर भाजपा के लोगों का कहना है कि रंजना साहू धमतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए एक जांचा परखा नाम बन चुका है,और इस बार रंजन साहू से जिस किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी का सामना होगा वह उसे छठी का दूध याद दिलाने का दम रखती हैं । कुल मिलाकर दोनों ही तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं । वैसे अभी तक आधिकारिक रूप से ना तो कांग्रेस ने अपने पत्ते खोले हैं और न ही बीजेपी ने।
लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संगठन में पदस्थ एक विश्वसनीय सूत्र से मिली अपुष्ट खबर के मुताबिक अभी तक की स्थिति में रंजना धमतरी विधानसभा से भाजपा का चेहरा हो सकती हैं।