
जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम बालोदगहन,जागतरा,नैकुरा,ओनाकोना, कर्रेझर, अलोरी, मुसकेरा,भैंसमुड़ी,पोंड़ में जनसंपर्क किया तत्पश्चात ग्राम पौंड़ में दोपहर को कार्यकर्ताओं के साथ भोजन विश्राम किया जिसके बाद पुनः जनसंपर्क के अगले पड़ाव के तहत ग्राम अमलीपारा,कोचवाही,मुजालगोंदी,मरकाटोला, नगबेलडीह,कंकालीन,जंगली भेजा,बड़भूम,पेटेचुआ,नारागांव होते हुए कार्यक्रम का समापन आई टी आई बालोद में संपन्न हुआ।
दौरा कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव ने आम जनता तथा मतदाताओं से संजारी बालोद विधान क्षेत्र में चल रहे माफियाराज के तहत अवैध जुआ सट्टा,अवैध शराब बिक्री,अवैध उत्खनन ,महिला उत्पीड़न,गुंडागर्दी से निजात पाने तथा प्रदेश में अमन चैन एवं प्रदेश की चहुमुखी विकास के लिए फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने हेतु संजारी बालोद विधान सभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए आशीर्वाद मांगा।