ब्लाक काग्रेस कमेटी ने नगरी साहू सदन मे मिटिग आयोजित कर कार्यकर्ताओ को चुनाव मे कार्य करने जिम्मेदारी दी व साथ ही सभी जोन सेक्टर को अपने क्षेत्र मे पार्टी को मजबूत करने दिशा निर्देशित किया ।
ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू व जिला प्रवक्ता कमलेश मिश्रा ने बताया की कार्यकर्ताओ मे एकजुटता लाने ब्लाक काग्रेस कमेटी सक्रीय हो गई थी। जो लगातार वरिष्ट कार्यकर्ताओ के संपर्क मे थी। और जैसे ही काग्रेस ने पार्टी से टिकट जारी की उसके बाद सभी एकजुट हो गये व सभी ने पार्टी के साथ एकजुटता से कार्य करने जुट गये । आज पुराने से पुराने कार्यकर्ता अपने आप जुड कर अपनी जवाबदारी से कार्य करने तत्परता दिखा रहे हैं।डा लक्ष्मी ध्रुव ने कहा की काग्रेस पार्टी ने मुझे इस क्षेत्र से विधायक बनाया जहा हम ने पाच साल तक इस क्षेत्र की सेवा की।
टिकट वितरण के लेट लतीफी के चलते कार्यकर्ता मायूस थे जहा टिकट की घोषणा के बाद सारे कार्यकर्ताओ मे खुशी का माहौल बन गया है। मिटिग की जानकारी मिलते ही बडी संख्या मे कार्यकर्ता अपने से पहुचने लगे व पुराने चेहरे को रिपीट करने को लेकर ही चर्चा होती रही जहा कार्यकर्ताओ की पसंद की जमकर कार्यकर्ता चर्चा करते रहे पूर्व विधायक अशोक सोम ने कहा की आज हम कार्यकर्ता मैदान मे है ये हम कार्यकर्ताओ की लडाई है जिसे हम स्वीकार कर जीत की ओर आगे बढेगे।