मनीष सेन नगरी सिहावा
सिहावा विधानसभा की प्रगतिशील ग्राम पंचायत सांकरा में ऐतिहासिक विकास हुआ है जिनका पूरा-पूरा श्रेय जाता है क्षेत्र के विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव को,चर्चित ग्राम सांकरा की विकास पर विधायक ध्रुव ने बताया।सिहावा विधानसभा के सबसे बड़ा ग्राम पंचायत सांकरा है। सांकरा वासियों को सभी प्रकार के मूलभूत सुविधा उपलब्ध होना चाहिए इन्ही बातों का ख्याल रखते हुए हमने ग्राम सांकरा में विकास की कोई कसर नही छोड़े हैं। विधायक ने बताया 2018 में चुनाव प्रचार के समय सांकरा के सभी वार्डो में पदयात्रा हमने किया था तब से हमने अपने मन में यह बात ठाल ली थी कि यहां विकास की आवश्यकता है। वहीं छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ति सरकार भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्ष के कार्यकाल में जो विकास नही हुआ वो आज हमने 5 वर्षों में कर दिखाया,जिनका परिणाम हमेशा ग्रामीणों का आर्शीवाद मेरे ऊपर रहा है।मै हर महीने में कम से कम 02 बार इस पंचायत क्षेत्र का दौरा करती आ रही हॅू मेरे को सांकरा की जनता द्वारा हर छोटे बड़े कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाते रहे हैं। और मै उनका आमंत्रण निरंतर स्वीकार करते आ रही हूं सांकरा वासियों की समस्याओं और मांगो के अनुरूप हर समय घोषणा की हूं मैं सांकरा ग्राम पंचायत के विकास के बारे में बताना चाहूंगी सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रीपा सांकरा में स्वीकृत करवाया,भीमादेव गौठान में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य की स्वीकृति,शासकीय अस्पताल सौंदर्यीकरण पेवर ब्लाक, कांक्रीटीकरण एवं नाली निर्माण तथा 4 नग आवास निर्माण,साहू समाज सामुदायिक भवन का निर्माण,शमशानघाट मे मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण,शमशान घाट तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण,कोरमुड़पारा में सामुदायिक भवन निर्माण,कोरमुड़पारा प्राथमिक शाला में 3 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण,कोरमुड़पारा में पानी टंकी का निर्माण, शंकर नगर में 24 लाख का सी.सी.रोड निर्माण, कोरमुड़पारा में रंगमंच जीर्णोद्धार,सामुदायिक भवन,निषाद समाज का निर्माण,अटल बाजार के पास शौचालय निर्माण, स्कूलपारा में शेड निर्माण, महावीरपारा में सी.सी. रोड निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण,गौरा चैरा से हिन्छापुर मार्ग सी.सी. रोड निर्माण,सतनामी समाज जैतखाम के पास सौंदर्यीकरण,मानस मंच में रेलिंग कार्य,नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण, हिन्छापुर में सामुदायिक भवन निर्माण,हिन्छापुर में हल्बा समाज भवन निर्माण,टिकरापारा में सामुदायिक भवन निर्माण एवं रंगमंच निर्माण, मसानडबरा में रंगमंच निर्माण,प्राथमिक शाला मसानडबरा में 3 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण,माता तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण,दुर्गा तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण,प्राथमिक शाला में 3 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण,हाई स्कुल मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शंकर चौंक से दन्तेश्वरी मंदिर एवं बस स्टैण्ड डामकरीकरण,कलार तालाब से स्कुल चौंक तक डामरीकरण,ग्राम पंचायत को पेयजल हेतु टेंकर व्यवस्था,नवीन विद्युत वितरण केन्द्र की स्थापना सांकरा के किसानों के बहुप्रतिक्षित मांग सांकरा से टेंगना मार्ग की स्वीकृति 2 करोड़ 92 लाख रूपये की निर्माण कार्य के साथ हमने सांकरा की विकास में भूपेश सरकार की योजनाओं को ग्राम पंचायत सांकरा की चहुंमुखी विकास कार्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।