-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

क्या चौकीदार पर भी पोस्टर जारी नहीं होना चाहिए ?

@विनोद नेताम
नई दिल्ली :- पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं, सियासी दलों में एक-दूसरे को पटखनी देने और खुद को बेहतर साबित करने की होड़ मची हुई है। राजनीतिक दल के नेताओं में इस दौरान तरह तरह की राजनीतिक नूराकुश्ती करने का चस्का बढ़ जाता है। इसी क्रम में अब सियासी गलियारों में पोस्टर वार छिड़ गया है। दिल्ली बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पोस्टर जारी किया गया। बीजेपी के द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को सलाखों के पीछे दिखाया गया है और कैप्शन में लिखा है-दो कैदी।  वहीं दूसरा पोस्टर बीजेपी के मेन एक्स हैंडल पर शेयर किया गया। इसमें राहुल गांधी को रावण के रूप में चित्रित किया गया है। राहुल गांधी की दाढ़ी वाली छवि है जिसके दस सिर हैं। इस पोस्ट में राहुल गांधी को रावण के रूप में चित्रित किया गया है। हालांकि इससे पहले रावण फिल्म की इसी तरह से जारी की गई पोस्टर पर हिन्दू संगठनों की ओर से काफी हल्ला मचाया गया था, लेकिन राहुल गांधी के दस सर वाले इस पोस्टर पर अबतक किसी संगठनो ने कोई आपत्ती दर्ज कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। चूंकि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता और सांसद होने के साथ साथ इंडिया गठबंधन के बड़े नेता माने जाते है, लिहाजा कांग्रेस पार्टी के साथ साथ गठबंधन में शामिल अन्य विपक्षी दल राहुल गांधी और संजय सिंह एवं मनीष सिसोदिया को लेकर जारी किए गए पोस्टर को भाजपा की घटिया राजनीति का हिस्सा बता रहे हैं।
दो कैदी -मनीष सिसोदिया और संजय सिंह
सबसे पहले बात करें पहले पोस्टर की तो यह बिल्कुल फिल्मों वाले पोस्टर की तरह है। इसमें आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है। इस पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है-दो कैदी। पोस्टर के ऊपर छोटे अक्षरों में लिखा है-भ्र्ष्ट Aap in Association with Sharab Ghotala Presents. इसके बाद बड़े अक्षरों में 'दो कैदी' लिखा है। इसके बाद नीचे लिखा है-In Tihar Theater Now
यह पोस्टर ईडी द्वारा संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जारी किया गया है।
पोस्टर में राहुल गांधी के दस सिर
वहीं बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया गया राहुल गांधी का पोस्टर भी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में है। इसमें राहुल गांधी को रावण के तौर पर दर्शाया गया है। पोस्टर के सबसे ऊपर रोमन में लिखा है-भारत खतरे में है। इसके बाद बड़े फोन्ट में रावण लिखा हुआ है। पोस्टर के नीचे -A Congress Party Production.. Directed By George Soros लिखा है। इस पोस्टर में राहुल गांधी की बड़ी दाढ़ी वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रावण की तरह राहुल गांधी के 10 सिर दिखाए गए हैं। गौरतलब हो कि राहुल गांधी बिते कुछ दिनों से लगातार देश भर में मौजूद बड़े बड़े मंदिरों से लेकर गुरूद्वारों में मत्था टेकते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी के द्वारा किए जा रहे धार्मिक स्थलों की दर्शन से भाजपा की हिन्दू वोंटबैंक जो कि भाजपा की असल सियासी मोहारा बताया जाता है उसे खतरा पहुंचने की आशंका है। इसलिए राहुल गांधी को जानबूझकर दस सर वाले रावण बना कर पोस्टर जारी किया गया है। भाजपा के द्वारा जारी किए गए पोस्टर का क्या नफा नुकसान होगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन किसी भी धर्म से जोड़ कर किसी राजनेता का इस तरह से पोस्टर जारी करना उचित नहीं माना जा सकता है।

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT