रायपुर चुनाव से ठीक पहले आचार संहिता के साए में ई डी ने धमतरी और कुरूद जैसी जगहों में राइस मिलों के दरवाजे खटखटाए हैं जिससे दोनों ही जगहों में काफी हड़कंप मचा हुआ है । ताजा घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय ने कुरूद के राइस मिलर राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रोशन चंद्राकर के घर और दफ्तरों को खंगाल है। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां से उनके हाथ कोई कारआमद जानकारी नहीं मिली है,लेकिन सूत्रों का कहना है कि वहां से कुछ ऐसे दस्तावेज ई डी के हाथ लगे हैं जिसके बाद उन्होंने मार्कफेड का रुख किया और अब मार्कफेड का दफ्तर भी ई डी के द्वारा खंगाले जाने की जानकारी आ रही है। पता चला है कि ई डी की टीम धमतरी डीएमओ सुनील सिंह के दफ्तर में भी पहुंची है,जहां उनके द्वारा काफी देर तक दस्तावेज खंगाले ले जाते रहे। अब ई डी के हाथ क्या लगा और कितना लगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। बहरहाल नजर में इस खबर पर बनी हुई है आगे जो भी अपडेट होगा वह तुरंत दशकों तक पहुंचाया जाएगा। चुनाव के ठीक पहले ई डी की कार्रवाई से न केवल व्यवसाईयों के बीच बल्कि राजनीतिक हलकों में भी खलबली मच गई है । बहरहाल इस कार्रवाई को आचार संहिता लगने के बाद अंजाम दिए जाने को लेकर भी तरह-तरह की बातें लोगों के द्वारा कही जा रही हैं।