टॉपभारत न्यूज़ धमतरी
State head:Manuraj pachori
विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब धमतरी में भी चुनावी माहौल बनता दिख रहा है। दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जहां भाजपा ने इस बार फिर से रंजना साहू पर विश्वास जताया है,तो वहीं कांग्रेस ने एकदम नए नकोर चेहरे ओंकार साहू पर दांव खेला है।
इसी तारतम्य में आज भाजपा ने पुरानी मंडी परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया । जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व मंत्री एवं कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर ने न केवल कांग्रेस व भूपेश बघेल को बल्कि स्थानीय प्रत्याशी ओंकार साहू को भी आधे हाथों लिया इस सम्मेलन में भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अजय चंद्राकर ने एकदम नए व अनजान प्रत्याशी के चयन पर कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी पहचान स्थापित करेंगे तब तक तो चुनाव ही निपट गया होगा। बहरहाल उनके इस बयान की चर्चा धमतरी जिले में जोरों से हो रही है। वहीं इस संबंध में जब कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर पहले खुद को अपने घर में मजबूत करें वह खुद ही वहां से अपनी सीट गवा रहे हैं ओंकार साहू ने जीत का दावा करते हुए अजय चंद्राकर को हद में रहने की सलाह दी।