अवैध शराब और सट्टा कारोबार से भी बदत्तर बालोद भाजपा की सुची, विरोध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है
बालोद : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव हेतू उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दिया है। बालोद जिला के तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का चेहरा लोगों के सामने अब स्पष्ट हो चुका है। इससे पूर्व जिला के डौंडीलोहारा विधानसभा सीट पर भाजपा ने पहले ही देवलाल ठाकुर को जनता के सामने प्रस्तुत कर दिया था। अब वंही गुण्डरदेही विधानसभा और संजारी बालोद विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवारों का चेहरा जनता के मध्य प्रस्तुत कर दिया है। गुण्डरदेही विधानसभा सीट से पूर्व विधायक बिरेन्द्र साहू उम्मीदवार बनाए गए है तो वंही संजारी बालोद विधानसभा सीट से राकेश यादव भाजपा उम्मीदवार बनाए गए हैं। जिला के दोनों भाजपा नेताओं को विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर उनके समर्थकों में जमकर खुशी की लहर देखी जा रही है, तो वंही दोनों नेताओं के विरोध में विरोध के बूलबूले भी कंही कंही हल्की बुंदाबांदी की तरह महसूस किया जा रहा है। वैसे देखा जाए तो डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए देवलाल ठाकुर को लेकर पहले ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष पनपी हुई थी। ऐसे में नव घोषित जिला के दो विधानसभा भाजपा उम्मीदवारों से इस फिर से विरोध भाजपा के लिए ठीक नहीं माना जा रहा है। जानकारो की मानें तो भाजपा से जिलावासी बहुत कुछ उम्मीदें लगाए हुए बैठे हुए थे लेकिन जिस तरह से भाजपा ने पुराने चांवल को बासीमती की नई बोरी कह कर पसोरने का प्रयास किया है वह लोगो की उम्मीदों से परे है।भाजपाई उम्मीदवारों की सुची देखकर कांग्रेसी नेताओं के मन में फूटे लड्डू। जी ललचाए अब रहा ना जाए, कर दो हमारी भी सुची अब जारी।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कथित तौर पर स्थापित किए गए छतिसगढ़ीहा वाद की मुकाबला करने के लिए अबतक कारगर रणनीति बनाने में सफल नहीं हुई है। अलबत्ता स्थानीय मुद्दा जिला में जमकर हावी है। देवलाल ठाकुर और राकेश यादव को लेकर छतिसगढ़ीहा वाद और स्थानीय मुद्दा जमकर सियासी पारा को चढ़ा दिया है वंही गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक रहे बिरेन्द्र साहू के नाम पर भाजपा कार्यकर्ता ही बवाल करने पर उतारू हो गए हैं। ऐसे में कौन विरोधी खुश नहीं होगा, लिहाजा लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के नेता जो अपने नामों की सुची को देखने को आधीरात खटिया से गिर पड़ते हैं। अब उन्हें भी अपने नामों की सुची जारी होने का बेसब्री से इंतज़ार करना अब बर्दाश्त से बाहर लग रहा है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी जिला के तीनों विधानसभा सीटों पर अपने पुराने चांवल को ही जनता के मध्य फिर से परोस सकती है।हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अगल बगल में रहकर शराब और सट्टा कारोबार में नाम कमाते हुए जिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार की नाक में चुना लगाने का काम किया है या फिर सरकारी ठेकों में कमीशनखोरी और धांधली को तबियत से निभाते हुए खूब मलाई अंदर किया है। उन्हें दूर रखने की शर्त स्पष्ट तौर पर जारी होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले दिनों में उंट किस करवट बैठता है।
भाजपा उम्मीदवारों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को साधना सबसे बड़ी तपस्या है। क्योंकि कार्यकर्ता ही राजनीतिक दल की आत्मा होती है।
भारतीय राजनीति की इतिहास में तमाम राजनीतिक दलों की श्रेणी में भाजपा को सबसे बड़ी अनुशासित प्रिय राजनीतिक दल होने का दर्जा प्राप्त है। भाजपा के अंदर विरोध और सहमति खुलेआम होता है बल्कि कांग्रेस पार्टी में ऐसा बिलकुल नहीं है। बालोद जिला में दोनों राजनीतिक दलों में गुटबाजी स्पष्ट तौर पर व्यापक स्तर मौजूद है। बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी के विरोधी खेमे में मौजूद नेता दूसरे गुट के शराब कारोबार और सट्टा बाजार पर आजतक मुंह से एक शब्द नहीं निकाला है, जबकि भाजपा में अभी गांव बसा भी नहीं और विरोध प्रदर्शन शुरू। खैर जो भी हो 13 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव हेतू नांमाकन प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है। इस बीच कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवारों की सुची जल्द ही जारी कर सकती हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा के तारीखों के ऐलान होते ही चंद घंटों में बीजेपी ने अपनी 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में अब कुल 90 में से 85 कैंडिडेट तय हो चुके हैं, जो विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। केवल 5 सीट ही ऐसी है जहां प्रत्याशियों की घोषणा करना बाकी है। वहीं बीजेपी ने इस बार चुनावी रण में किसान, जवान, पूर्व आईएएस, वकील से लेकर सामान्य व्यक्तियों को मौका दिया गया है। इन सभी चेहरों का भाजपा ने पोर्टफोलियो भी जारी किया है, जिसमें शिक्षा से लेकर राजनीतिक सफर का जिक्र है. इन सबके बीच भाजपा 5 वीं पास एक व्यक्ति को अपना कैंडिडेट बना कर सभी को चौका दिया है।