धमतरी कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लोकसभा में पेश महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक को चुनावी जुमला करार देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि महिलाओं के साथ धोखा हुआ है, क्योंकि विधेयक में कहा गया है कि ताजा जनगणना और परिसीमन के बाद यह 2029 से लागू होगा. मोदी सरकार का ये कदम इवेंट मैनेजमेंट के अलावा और कुछ भी नही है. जो 2014 से करते आ रहे है। मोदी सरकार 2021 की जनगणना कराने में विफल रही है. विधेयक में कहा गया है कि आरक्षण अगली जनगणना के प्रकाशन और उसके बाद परिसीमन प्रक्रिया के बाद ही प्रभावी होगा. क्या मोदी सरकार 2024 चुनाव से पहले जनगणना और परिसीमन करा पाएगी. यदि नही तो प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से कुछ माह पहले एक और जुमला फेका है और यह जुमला अब तक का सबसे बड़ा जुमला है मोदी सरकार ने हमारे देश की महिलाओं के साथ विश्वास घात किया है उनके उम्मीदो को तोड़ा है.