धमतरी नगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि एक ही रात में कई दुकानों के ताले तोड़ चोर पुलिस के सामने सीधी सीधी चुनौती पेश कर रहे हैं । आपको बता दे कि पूर्व में एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने एक मोटी रकम पार की थी। अब इन तीन चोरियों में यह चोर पकड़े नहीं गए जिसके चलते इनके हौसले और बुलंद हो गए है । चोरों ने पुलिस को चुनौती देने वाले अंदाज में तीन चोरियों में ना पकडे जाने के चलते आज चौथ दुकान का भी ताला तोड़ दिया । मिली जानकारी अनुसार यह चौथी दुकान उमेश कुमार नामक व्यक्ति की एक किराना दुकान है। जहां चोरों ने चार ताले तोड़कर प्रवेश किया। इससे पहले की चोर दुकान में प्रवेश कर पाए और चोरी को अंजाम दें एक बैलून विक्रेता के वहां पहुंच जाने से चोरी की घटना होते-होते बच गई। इस बैलून विक्रेता के वहां पहुंच जाने से चोर भाग खड़े हुए लेकिन सोचिए कि यदि यह चोरी की दुर्घटना हो गई होती तो इस किराना दुकानदार को एक लंबा नुकसान उठाना पड़ता। बहरहाल इस घटना से आतंकित गोल बाजार के दुकानदारों ने गोल बाजार में रात को पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।