TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में सुनील पाढ़ी के कार्यकाल में उनके नेतृत्व में चहुमुँखी विकास देखने को आम जनता को अब मिलने लगा है। सीसी सड़क,सौदर्यीकरण, नाली निर्माण,सफ़ाई बिजली पानी व्यस्यथा में आमजन में कार्य देखने काफ़ी परिवर्तन आया है। वही विकास कार्यों हेतु करोड़ों के कार्य स्वीकृत हुए है। जिनमे कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं तो कई निर्माणाधीन है। हाईस्कूल मैदान लगभग दो करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण, सुभाष पारा में स्थित शिशु मंदिर के सामने मैदान 43 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण तथा मुक्ति धाम 48 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण एवं अमृत मिशन के तहत नगर में पेयजल व्यवस्था हेतु 28 करोड़ की बड़ी स्वीकृति मिली है। वर्षो से बस स्टैंड परिषर सड़क खराब था जिसे सीसी करण किया गया।पूरा शहर साफ रहे, सुसज्जित रहे, सभी क्षेत्र में विकास हो। इसके लिए उन्होंने निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
सुनील पाढ़ी नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि विकास व अन्य कार्य हेतु किसी से कोई समझौता नहीं होगा, आम जनता का कार्य पहले से बेहतर हो रहा है और आगे भी होगा। नगर में सीसी सड़क,नालियों का निर्माण,सौंदर्यीकरण, हाईमास्क लाईट, बीटी सड़क समेत विभिन्न निर्माण कार्य हो रहा है। वहीं करोड़ों के विकास कार्य समेत आम आदमी से जुड़े हुए सैकड़ों छोटे मोटे सभी कार्य हो रहे है। वही बीजेपी के लोग नगर पंचायत के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। हमारे द्वारा नगर में चौमुखी विकास कार्य किया जा रहा है। भाजपाइयों द्वारा द्वेष की भावना से कार्य न हो पाये करके, अधिकारियों को परेशान करने के नीयत से आये दिन फर्जी शिकायत, समाचार, सूचना का अधिकार लगाकर आम लोगो को भ्रमित किया जा रहा है।
*लगातार हो रहे विकास कार्य देख बौखलाहट में बीजेपी*
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों से भाजपायों को रास नही आ रही है।नगर नपं के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है सभी क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके लिए सभी ने नपं अध्यक्ष को साधुवाद दिया।