@प्रतीक भारद्वाज रायपुर
छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स एवम् स्वास्थ्यकर्मी आज अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान सीएम हाउस घेरने निकले थे लेकिन पुलिस वाले धरना स्थल से थोड़ी दूर में रोक दिया गया जिससे अक्रोशित स्वास्थ्यकर्मी रोड पर बैठकर रात 10 बजे तक डटे हुए है उनका कहना है की वे रात्रि भर आज आंदोलन करेंगे क्योंकि स्वास्थ्य विभाग शासन प्रशासन से कोई चर्चा करने को तैयार नहीं जिससे समस्त डॉक्टर्स एवम् स्वाथ्यकर्मी बहुत ज्यादा नाराज चल रहे है और बोल रहे है की अपने विभाग में इस तरह से तानाशाही चल रही है की वे अपने ही कर्मचारियों से चर्चा करने से दूर हो रही है और कांग्रेस सरकार के खिलाप माहोल बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है ।24 को मुख्यमंत्री घेराव के लिए भरी बारिश के बीच निकले कर्मचारी, रास्ते में ही पुलिस द्वारा रोका गया, और कर्मचारी अधिकारी रात 11 बजे तक ख़राब मौसम में भी वही बैठ कर नारेबाज़ी करते रहे,उनकी मांग थी की स्वास्थ्य विभाग के कोई आला अफसर आकर उनकी बात सुने.लेकिन विभाग लगाता है इनकी अनदेखी करता जा रहा है, जिसका आक्रोश कर्मचारी अधिकारी दिवस 26/08/23 को जेल भरो आंदोलन की भी तैयारी में है। आर-पार की लड़ाई है ।