धमतरी जिले में आई फ्लू का रफ्तार थमने के नाम नही ले रहा है....नगरी क्षेत्र के ग्राम करैहा बालक छात्रावास के करीब 40 बच्चे आई फ्लू के चपेट में आ गए है.....वही सुचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्रावास पहुंची और बच्चों का जांच कर दवाई देने के बाद सभी को घर भेज दिया गया है....ताकि संक्रमण दूसरे बच्चो में ना फैले.....बताया जा रहा है कि नगरी ब्लाक के ग्राम करैहा में आदिमजाति कल्याण विभाग व्दारा बालक छात्रावास संचालित है.....जंहा के करीब 40 बच्चे आई फ्लू चपेट में आने से विभाग में हडकंप मच गया....आनन फानन में इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई.....स्वास्थ्य विभाग के व्दारा सभी बच्चों की जांच की गई...और उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया....साथ ही हिदायत दिया गया है कि ठीक होने तक सभी घर पर ही रहे....बरहरहाल स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आई फ्लू की रोकथाम के लिए पूरा स्वास्थ्य अमला लगा हुआ है.....
Home
TOP BHARAT
DHAMTARI - नगरी में 40 मासूम आई फ्लू की चपेट में स्वास्थ्य महकमा में मचा हड़कंप बालक छात्रावास करना पड़ा बंद...!