धमतरी ... जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव ने सामान्य सभा की बैठक में अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल कर आत्महत्या करने की कोशिश की.. इस घटना से जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी, जिला पंचायत सदस्यों में हड़कंप मच गया... आनन-फानन में उन्हें अधिकारी कर्मचारी पकड़ कर बाजू के कमरे में ले गए सभा कक्ष में मौजूद अन्य सदस्य इस घटना को निंदनीय बता रहे हैं...
गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक चल रही थी। इसी दौरान क्षेत्र क्रमांक 10 के भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव ने अचानक जरीकेन निकालकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल लिया और माचिस से आग लगाने की कोशिश करने लगे ... आनन-फानन में सभी कर्मचारी और अन्य जिला पंचायत सदस्य उन्हें पकड़ कर CEO के कक्ष में ले गए...इस दौरान वह रोते हुआ चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि मुझे मार दो मेरे जीने का कोई मतलब नहीं है.मामला 15वें वित्त की राशि वितरण अनुमोदन बैठक को लेकर हुआ है। जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव ने कहा कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या है....
इधर सभी जिला पंचायत सदस्यों ने खूब लाल ध्रुव द्वारा किए गए इस कृत्य को नींदनीय बताकर निंदा की है। साथ ही इस पर कार्रवाई की मांग भी की है। घटना के बाद खुबलाल को जिला अस्पताल ले जाया गया। अब घटना की खबर मिलते ही धमतरी विधायक रंजना साहू खूब लाल को देखने पहुंची उनके द्वारा इस तरह का कृत्य करना किसी की समझ में नहीं आया तथा शहर में उनकी आत्महत्या की कोशिश की चर्चा आम हो रही है । बहरहाल डॉक्टर ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इस संबंध में पुलिस कोई कार्यवाही करती है या नहीं। इधर जिला पंचायत में बैठक के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने खुबलाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया .अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य निंदनीय है.