मनीष सेन-नगरी - सिहावा स्कूली छात्र छात्राओं के प्रतिभा को परखने हेतु,राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान एवम गणित विषयो पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रामूलाल साहू के निर्देशन में किया गया । उक्त आयोजन में व्याख्याता एवं शिक्षक गण निर्णायक के भूमिका में थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीकम चंद सिन्हा, मनोज कुमार पटेल, यतेंद्र कुमार गौर, राधेश्याम साहू, वासुदेव साहू, शेष कुमारी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्तर पर विकासखंड शिक्षा कार्यालय प्रशिक्षण हाल नगरी में आज दिनांक 22/08/2023 को संपन्न हुआ ।जिसका परिणाम निम्नानुसार है-
हाई स्कूल स्तर/ हायर सेकेंडरी
प्रथम -पूरण दास -कक्षा 11वीं- शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल घोटगांव
द्वितीय- हिमेश नाथ कक्षा 11वीं-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा
तृतीय- श्वेता यादव -कक्षा 12वीं- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा
माध्यमिक स्तर परिणाम
प्रथम -यशस्वी कश्यप- कक्षा आठवीं -माध्यमिक शाला दुर्गा चौक नगरी
द्वितीय अली विश्व- कक्षा- आठवीं- शासकीय माध्यमिक शाला दुर्गा चौक नगरी तृतीय- सिद्धार्थ सार्वा -कक्षा आठवीं- शासकीय श्रृंगी ऋषि अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगरी
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी प्रधान पाठक के0पी0साहू ने दी ।