धमतरी .. फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री जो कि बेरोजगार युवाओं को आर्मी नेवी एयर फोर्स पुलिस के फिजिकल ट्रेनिंग विगत 5 वर्षों से देते आ रहा है जिसमें बेरोजगार युवा यहां पर आकर अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं और देश सेवा के लिए सिलेक्शन हो रहे हैं इसी बीच फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग संचालक एल के साहू ने बताया कि यहां पर दूर से आए युवाओं को रूकने की व्यवस्था निशुल्क है जिसके कारण काफी युवा यहां आकर ट्रेनिंग का फायदा उठा रहे हैं और अपने सपनों को साकार कर रहे हैं वर्तमान में बीएसएफ में आठ युवाओं का चयन हुआ है इससे पहले भी 100 से ज्यादा युवाओं का आर्मी के अलग-अलग क्षेत्र में चयन होकर देश सेवा कर रहे हैं बीएसएफ में चयन उम्मीदवार नितिन कश्यप रूद्री धमतरी गोपेंद्र कुमार साहू बालोद जिला युगल कुमार साहू कांकेर राहुल कुमार कांकेर भारत कुमार ग्राम डोम हितेश कुमार साहू आंधी नीतीश भूषण सिंह ग्राम कंडेल उर्मिला कांकेर इन सभी का बीएसएफ में चयन होने पर फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग संचालक एल के साहू ने सभी युवाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी वह रूद्र सेवा समिति अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने सभी युवाओं को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी रुद्र सेवा समिति वह संस्था है जो युवाओं को ट्रेनिंग में कोई रूकावट होने पर यह संस्था उनका सहयोग हमेशा करते रहा है संरक्षक डॉ राहुल सोनकर वी दुष्यंत सिंहचंद्रकांत साहू धनंजय कुमार साहू प्रहलाद पटेल सभी पदाधिकारी ने सभी युवाओं को बधाई व शुभकामनाएं दी एलके साहू को इस प्रयास के लिए उनकी संस्था फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग को बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देने हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया जिसमें सभी प्रशिक्षक आरती गजेंद्र भगवती प्रेम साहू संजय साहू भूषण भूषण हरिंदर राजेंद्र कृष्णा मुन्ना तरंग संतोषी रीना नम्रता गीता पोयम हिना हिना ना नाग पिंकी मानसी तनविषता लेना पायल नेहा व समस्त प्रशिक्षणार्थी ने सभी युवाओं को उनकी सफलता में हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दे