सावधान- आई फ्लू का संक्रमण बढ़ते हुए।
Pratap sahu
वर्तमान में बालोद जिला के गुरुर ब्लाक मे भी कंजंक्टिवाइटिस (पिंक आई या आई फ्लू) के प्रकरण लगातार बढ़ रहे है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला में 24/07/2023 को सीएमएचओ डाॅ.जे एल उइके, जिला नोडल अधिकारी डॉ ए के मिश्रा, बीएमओ गुरुर डॉ जी आर रावते एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री अनिल सिन्हा के निर्देशानुसार कंजंक्टिवाइटिस के उपचार एवं रोकथाम हेतु शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 172 मरीजों में से 140 मरीज संक्रमित पाये गये जिनका उपचार किया गया तथा कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण एवं बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला के प्रभारी डॉ सीपी देशमुख ने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल में औसतन 40-50 मरीज कंजंक्टिवाइटिस से संक्रमित पहुंच रहे है जिनमें बच्चे एवं बड़े सभी उम्र के मरीज शामिल है। खासकर स्कूली बच्चों में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। श्री टिकेश्वर प्रसाद साहू नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला के साथ -साथ विभिन्न ग्रामों एवं स्कूलों में शिविर लगाकर निरंतर जांच एवं उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक ग्राम अरमरीकला, सनौद, डांडेसरा, हसदा,अरकार एवं आसपास के विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन कर जनजागरूकता एवं उपचार निरंतर जारी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला में आयोजित शिविर में अन्य स्टाफ सूर्यकांत अडिल, कु. सुनीता मस्के, श्रीमती भानूप्रिया देवांगन, कु.अर्चना साहू, मुकेश साहू, ललिता यादव, घनश्याम भारती, लाकेश्वर मारकंडे, कु.योगिता साहू ने अपनी अहम भूमिका निभाई एवं लोगों को जागरूक किया।