कांकेर। विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, टिकट को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है, कांग्रेस से कांकेर विधानसभा के लिए अब युवा नेता आदित्य कोमरे ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी दावेदारी की है, युवा नेता आदित्य कोमरे छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे है, अब उन्होंने कांकेर विधानसभा से टिकट मिलने पर पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का दावा किया है।
आदित्य कोमरे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते साढ़े 4 साल ने जिस तरह से हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विभिन्न योजनाएं लाई और उसे हर एक व्यक्ति तक पहुचाया वो काबिले तारीफ है, उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने जिस तरह से हर एक व्यक्ति तक विकास पहुचाया है उसके चर्चे गांव गांव तक है, आदित्य कोमरे ने कहा कि यदि इस विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस टिकट देती है तो वो पार्टी के उम्मीदों में खरा उतरेंगे , आदित्य ने कहा कि गांव गांव में छुपी युवाओं के टेलेंट को बाहर लाने ,शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर करना उनका लक्ष्य होगा।
युवाओं की चिंता सीएम को, बेरोजगारों के लिए सोचने वाले सीएम।
आदित्य कोमरे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेरोजगार युवाओं की भी चिंता है आज ही उन्होंने बेरोजगारी भत्ते की चौथी क़िस्त जारी की है, जिसमे एक लाख से अधिक युवाओं को 31 करोड़ 71 लाख रुपये सीधे उनके खाते में दिये गए है, उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पार्टी से मौका मिलता है तो मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में क्षेत्र की उन्नति का काम वो करते रहेंगे।