धार्मिक अनुष्ठान के फ्लेक्स को क्षतिग्रस्त करना दुर्भाग्यपूर्ण - कैलाश सोनकर
अजय चंद्राकर जी के धार्मिक आयोजन हेतु लगे प्लेक्स को फाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही हो - जय हिंदूजा Forward
धमतरी -: क्षेत्र के पूर्व मंत्री कद्दावर नेता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर धार्मिक एवं सामाजिक कामों में हमेशा आगे रहते हैं,बोल बम कांवरिया समिति के संरक्षक श्री अजय चंद्राकर का फ्लेक्स सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में लगा था जिसे बीती रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है जिसके बाद से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भड़के हुए हैं,उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश सोनकर महामंत्री जय हिंदूजा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक के पास कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंचे,जहाँ भाजयुमो अध्यक्ष कैलाश सोनकर ने कहा धार्मिक अनुष्ठान के फ्लेक्स को क्षति पहुंचाना दुर्भाग्यपूर्ण है इससे समस्त मानव समाज शर्मसार होता है परंतु प्रश्न यह है कि ऐसे कृत्यों के लिए इन्हें हौसला कहाँ से मिलता है हम इसकी भर्त्सना करते हैं दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हैं। वहीं जिला महामंत्री जय हिंदूजा ने कहा हमारे नेता अजय चंद्राकर क्षेत्र में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन कर लगातार अच्छे वातावरण के निर्माण हेतु वर्षों से कार्य कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे हमारी आस्था को भी गहरी चोट पहुंची है,जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और घटना को अंजाम देने वालों पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हैं।