छत्तीसगढ़ धमतरी एक तरफ पुलिस जुएं और सट्टे के खिलाफ अभियान चलाकर अपनी पीठ आप ही ठोक रही है। दूसरी तरफ चोरी चकारी चाकूबाजी जैसी घटनाएं शहर में बल्कि जिले में बढ़ती जा रही है । आए दिन कहीं ना कहीं किसी चोरी की वारदात पढ़ने सुनने में आ ही जाती है । ऐसा ही एक मामला स्थानीय बनिया पारा शिव चौक में सामने आया है यहां वनोपज व्यापारी शफीक मेमन का घर है। 11 जून को शफीक मेमन का बेटा-बहु हज के लिए निकले, उनको छोड़ने के लिए पूरा परिवार नागपुर गया था। इस सूने पन का फायदा चोरों ने उठाया और बगल के निर्माणाधीन भवन से शफीक मेमन के घर मे प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने जेवरात करीब 30 से 32 तोला, नगद करीब 5 लाख और करीब 40 तोला चांदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवार रिपोर्ट लिखाने अभी थाना पहुंचा है, पुलिस को रात में ही सूचना दे दी गयी थी। इस वारदात से ऐसा लग रहा है कि चोर आसपास के ही रहने वाले हैं जिन्हें पता था कि घर सूना है, और उन्होंने बकायदा प्लान कर इस चोरी को अंजाम दिया बरहाल यह इस साल की सबसे बड़ी चोरी है जिसमें करीब 20 लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया है यह चोरी पुलिस के लिए भी एक चुनौती बनकर सामने आई है।
Home
DHAMTARI NEWS
DHAMTARI: : बनियापरा शिव चौक में व्यापारी शफीक मेमन के घर से चोरों ने उड़ाए 20 लाख रुपए .वारदात बनी पुलिस के लिए चुनौती