धमतरी / कुरुद आरटीआई कार्यकर्ता दिवाकर चंद्राकर ने ग्राम गुदगुदा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर शिकायत कर कुरूद प्रशासन के खिलाफ़ एसडीएम का पुतला दहन करने की चेतावनी दी थी जिसके कारण खदान संचालक के द्वारा दर्जनों हाइवा और चैन माउंटेन मशीनों को रातों रात गायब कर दिया गया, जब नींद से जागा प्रशासन तब तत्काल प्रभाव डालते हुए मौके वारदात की जगह पर पहुंच कर जिला खनिज अधिकारियों और थाना कुरूद की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए संजय बिहारी और उनके साथियों द्वारा अवैध तरीके से किए गए रैंप निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया साथ ही आगे की चलानी कार्यवाही के लिए निर्देश भी जारी कर दिया हैं, इस पर शिकायतकर्ता ने जिला खनिज और थाना कुरूद के अधिकारियों, कर्मचारियो, सिपाहियों साथ ही ग्रामीण युवाओं और सरपंच तथा अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया, इस मौके पर योगेश चंद्राकर, विनोद सचदेवा, उमेश साहू, दीपराज चंद्राकर, जतिन सेन, घनश्याम साहू, नीरज ध्रुव, वाहिद खान, नूतन सोनकर, हित्तू पनरिया, वीरेंद्र साहू, ठाकुर प्रसाद, देवेंद्र साहू, प्रमोद सोनकर, थानेद्र साहू, आदि शामिल हुए ।