छत्तीसगढ़/धमतरी- जिलें का अंतिम भेंट-मुलाकात धमतरी अंतर्गत ग्राम भटगांव में 16 मई को प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तीसरे चरण में धमतरी जिले के धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम भटगांव में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री बघेल के धमतरी विधानसभा में प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी भटगांव पहुंचे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक भी साथ थे। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
जहां बिहान समूह की महिलाएं भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से बात करने बेताब है।
सूत्रों की मानें तो प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम पहले से तय प्लानिंग के आधार पर कराने की तैयारी चल रही है। जहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कोई शिकायत आवेदन ना आयें इसके लिए ब्लाक और सेंक्टर स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन भी कराया गया था।
सूत्रों की मानें तो 16 मई को ग्राम भटगांव में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहले से तय प्लानिंग के आधार पर सीएम से कौन-कौन सवाल पुछेगा और क्या सवाल पुछना है ये तय किया जा रहा है। जिसके तैयारी के लिए अभी से दो बिहान समूह की महिलाओं को और गोबर बेंचकर दो पहिया वाहन खरिदने वाले हितग्राही और किसान कर्जमाफी से लाभ लेने वाले किसान से सीएम बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बात करते नजर आ सकतें है??
वही कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से सीएम बघेल रेस्टहाउस में मुलाकात करेंगे।जहां अनेक समाज के सामाजिक प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते है।
वहीं सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल को लेकर भी काफी घमासान मचा हुआ था। जहां पहले सीएम का आगमन ग्राम पंचायत परसतराई तय किया गया था। फिर बाद में कार्यक्रम स्थल परिवर्तन करके ग्राम पंचायत अछोटा और ग्राम पंचायत भटगांव तय किया गया था। फिर अंतिम समय में कार्यक्रम स्थल एक ही जगह ग्राम पंचायत भटगांव में फाईनल किया गया। जबकि अन्य और भी कई ग्राम पंचायत इसकी तैयारी में थे।
ऐसा ना हो कि कही बार बार स्थल परिवर्तन के कारण मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम इस बार भी स्थगित ना हो जायें?
बहरहाल कार्यक्रम के तैयारी में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जुट गया है। जहां 13 मई को कलेक्टर निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम भेंट-मुलाकात मंच निर्माण व भेंट-मुलाकात हेतु चयनित स्थान निरीक्षण के साथ हेलीपैड एवं सभा स्थल का भी मुआयना किया। उन्होंने हेलीपेड एवं भेंट-मुलाकात सभा स्थल, मंच की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के रूट-चार्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही कलेक्टर ने जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ भटगांव स्थित प्राचीन चंद्रमौली माता मंदिर पहुंचे और वहां भी उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन के मद्देनजर मंदिर दर्शन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े अन्य बिन्दुओं के आधार पर तैयारियां करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।