कल होगा आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल का वार्षिक सम्मेलन,समाज प्रमुखों का किया जाएगा सम्मानित

धमतरी:- आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल का वार्षिक सम्मेलन 1 जून 2023 दिन गुरुवार को माँ अंगारमोती परिसर में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में ट्रस्ट के वार्षिक उपलब्धि और निर्माण कार्यों पर चर्चा किया जाना है। इसके साथ ही आय व्यय की जानकारी सहित ट्रस्ट के विकास में समाज की सहभागिता पर चर्चा और समाज प्रमुखों का भी सम्मान कार्यक्रम शामिल है। इसके अलावा रक्तदान करने समाज के युवाओं को सम्मानित किया जाना है। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी,अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई,विशिष्ट अतिथि के तौर पर गोंड़वाना गोंड़ महासभा के अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम,गोंड़वाना गोंड़ महासभा के महासचिव तरुण नेताम,कोषाध्यक्ष मोहन कोमरे,गोंड़ समाज के जिलाध्यक्ष शिवचरण नेताम,जयपाल ठाकुर,तहसील अध्यक्ष छेदप्रकाश कौशिल,भूपेन्द्र कुमार,माधव ठाकुर होंगे।कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं परिक्षेत्र अध्यक्ष,मुड़ादार,युवा प्रभाग,महिला प्रभाग के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।