-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले छत्तीसगढ़ राज्य के केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जनता के बीच से नाराज़ हो कर हुई फरार।


बालोद: मोहब्बत की दुकानदारी चलाने की शौंक रखने वाले कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता जरा आंख और कान खोल कर ध्यान देवें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी सरकार की मजबूत शाखा छत्तिसगढ़ राज्य की केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जनता के मध्य से मैदान छोड़कर फरार हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है,जबकि बिते कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक जमकर मेहनत कर रही है ताकि कांग्रेस पार्टी की दुकानदारी देश की सियासी सरजमीं पर सज संवर सके।
इसके लिए पार्टी के कर्ताधर्ता मानें जाने वाले कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक अपनी दुकानें लगाते हुए दिखाई दिए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानदारी चलाने की बात कहते हुए लोगों के खूब गले मिले। लोगों से केन्द्र में मौजूद नफरत के बाजारों की ठेकादारो को उखाड़ फेंकने की बात कही। राहुल गांधी के द्वारा कही गई हर बात को देश की जनता इस बार दिल से सुन रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम इस बात का स्पष्ट प्रमाण है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपनी इस लोकप्रियता को आगे आने वाले कई और विधानसभा चुनाव में बरकरार रख पायेगी यह एक बड़ा सवाल है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे महत्वपूर्ण और अहम राज्य कांग्रेस शासित राज्यों में शामिल है। जंहा पर वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के दौरान पार्टी के अंदर स्थित कुछ ठीक नहीं है। जानकारों की मानें तो इन दोनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की आपसी गुटबाजी कांग्रेस पार्टी की नैया को आगामी विधानसभा चुनाव में डूबा सकती है। राजस्थान के अंदर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है। वंही छत्तीसगड़ राज्य में भी मंत्री और विधायकों की स्थति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। ज्यादातर कांग्रेसी नेता सत्ता पर काबिज होने के बाद मनमौजी करते हुए दिखाई दिए हैं तो वंही कुछ मंत्री और विधायक अपने गुर्गों के कारनामों से बदनाम भी हुए हो चुके है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के द्वारा कराई गई सर्वे तक में इनका पर्फार्मेंस को जीरो बट्टा सन्नाटा बताया गया है।
बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ ज्यादा करने की फिराक में जुटी हुई है। ताकि जनता के मध्य पसरी खाई को किसी ना किसी बहाने पाट सकें। शायद इसलिए शनिवार को प्रदेश की समाज कल्याण विभाग व महिला बाल विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया अपने विधानसभा क्षेत्र के डौंडीलोहारा ब्लाक अंतर्गत वनांचल ग्राम पिपरखार (ख) गई थी। जंहा पर उन्हें ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। जिसके चलते गांव में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन करने पहुंची मंत्री को ग्रामीणों की भारी नाराजगी के चलते आयोजन को बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ा।
दरअसल डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम सीमा छोर में बसे गांव पिपरखार (ख) में मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया का दौरा कार्यक्रम था जिसमे पिपरखार पंचायत क्षेत्र के ग्राम गोटीटोला में उचित मूल्य की दुकान व पिपरखार में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन मंत्री के हाथों होना था लेकिन मंत्री अनिला भेड़िया जैसे ही उचित मूल्य की दुकान निर्माण का भूमिपूजन करने के बाद पिपरखार पहुंची व सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन करने वाली थी उसी समय नाराज ग्रामीण कार्यक्रम स्थल में पहुंचे व मंत्री के समक्ष स्थानीय विषयों को लेकर नाराजगी व्यक्त की व ग्रामीणों के विरोध के चलते मंत्री अनिला भेड़िया कार्यक्रम को छोड़कर वापस लौटना पड़ गया।
उचित मूल्य दुकान का मामला –सूत्रों की माने तो पिपरखार के ग्रामीण लम्बे समय से ग्राम में उचित मूल्य की दुकान खोलने की मांग कर रहे थे। लेकिन दुकान निर्माण हेतु भूमिपूजन पास में लगे दूसरे ग्राम गोटीटोला में कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व गुस्सा व्याप्त हो गया है। गांव में पहुंची मंत्री के सामने ग्रामीणों ने इस बात को लेकर कड़ा विरोध जताया व मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की जिससे ग्रामीणों के इस व्यवहार को लेकर मंत्री आग बबूला हो गई और कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर वापस लौट गई जबकि उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह नाराज जनता के समक्ष मोहब्बत की दुकान खोल कर बैठे।
इससे पहले मंत्री महोदया राहुल गांधी के रैली में जाकर मोहब्बत की दुकानदारी खोलने की बात पर हांमी भरते हुए दिखाई दी थीं, लेकिन जब असल मायने में मोहब्बत की दुकानदारी खोलने की बात आई तो मंत्री महोदया का इस तरह से भाग खड़ी हो जाना कांग्रेस पार्टी की दुकानदारी पर गहरा सवाल खड़ा करती है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के अंदर मौजूद तमाम नेताओं को मोहब्बत की दुकानदारी चलाने पहले से मोहब्बत की असली परिभाषा सिख लेना चाहिए ताकि जनता उन्हें दुकान सौंपने से पहले जनता उनकी दुकानदारी पर फिदा हो सकें। मामले को कांग्रेस पार्टी से जुड़े जानकारों का कहना है कि उनके प्रतिनिधि के कारण मंत्री महोदया की छवि विधानसभा क्षेत्र में धूमिल हो रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में मंत्री अनिला भेंडिया को टिकट मिलना भी मुश्किल है। विधानसभा क्षेत्र में मंत्री महोदया की छवि धूमिल हो चुकी है। मंत्री महोदया को चंद चाटुकारों की बात ज्यादा पसंद है,जो अपनी छवि चमकाने इस तरह का कृत्य कर रहे है। ऐसे मामले एक नही बल्कि बहुत सारे है, जिसपर कार्य करने में मंत्री महोदया विफल रही है। चाहे क्षेत्र के ग्राम अरजपुरी के पोल्ट्री फार्म का मुद्दा हो, चाहे रेंगडबरी में केंद्रीय बैंक का हो, चाहे डौंडीलोहारा मुख्य मार्ग में रोड चौड़ीकरण का हो, दल्लीराजहरा में भी उचित मूल्य की दुकान को लेकर विरोध हो रहा है, चाहे क्षेत्र में शिक्षको की कमी का हो, इनके विधानसभा क्षेत्र ने सड़को का बुरा हाल हो, इनके ही विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी का हो, जिसके छत से टाइल्स गिरने की वजह से मासूम बच्चों को लगी चोट का हो, खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री के क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला को बारहवी कक्षा में प्रवेश नही मिलने का मामला भी है, जिसमे एक महिला को पढ़ाई से वंचित रखा गया।

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT