धमतरी :-नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू का जोशीला स्वागत सम्मान किया गया पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करने के बाद जिलाधिकारी नवीन शर्मा जी के द युवा महोत्सव के बारे में बताए ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि उमेश साहू ने अपने उद्बोधन में वहां के उपस्थित सभी युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अच्छी शिक्षा रोजगार के साथ संस्कार भी अपने जीवन में लाना बहुत आवश्यक है ।और इसकी नैतिक जिम्मेदारी पालक के साथ सभी समाज वर्ग को भी लेनी चाहिए।
जीवन में सबसे बड़ी जो जिम्मेदारी है वह एक अच्छा नागरिक बनना है चाहे जीवन के जिस भी क्षेत्र में हम काम करें हमेशा एक अच्छा नागरिक बनकर पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन करते हुए काम करना चाहिए।इसी में जीवन की सफलता के साथ जीवन की महानता भी है।
उमेश साहू के उद्बोधन के बाद बच्चों की करतल ध्वनि लगातार बजते रही ।इस कार्यक्रम में फोटोग्राफी ,लेखन कला ,भाषण प्रतियोगिता इत्यादि अनेक विधाओं पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके निर्णायक गण भी उपस्थित थे।