भेंट–मुलाकात केवल एक नौटंकी साबित हो रहा, धमतरी की जनता को फिर लगी निराशा
धमतरी। मुफ्त, माफ़ और हाफ के सहारे सत्ता में आई छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने धमतरी के भेंट–मुलाकात कार्यक्रम में झुनझुना पकड़ा कर साबित कर दिया कि यह सरकार कभी भी छत्तीसगढ़ के गरीब, मजदूर और किसानों के विकास की मंशा नहीं रखती। छत्तीसगढ़ का दोहन इनका मूल मंत्र है। अवैध खनिज उत्खनन और सट्टा,जुआ और शराब के अवैध कारोबार की बढ़त में लिप्त भूपेश सरकार के पास छत्तीसगढ़ की जनता को देने के लिए कुछ भी नहीं। धमतरी में पहले से लंबित एक दर्जन से ज्यादा मामलों पर अभी भी निराकरण सिफर ही साबित हुआ। दो हजार करोड़ के शराब घोटाले से बचने के लिए उल जलूल बयानों में माहिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का खजाना खाली हो चुका है । मुफ्त, माफ और हाफ की बदौलत आई भूपेश की सरकार को इस बार जनता कहने वाली है कि मुफ्त में हमारा वोट बर्बाद मत करो, हम फिर से आपको छत्तीसगढ़ का दोहन करने का मौका नहीं दे सकते माफ करो। कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम झूठ पर झूठ बोलने कि अपनी प्रवृत्ति को हाफ करो। वैसे आपको बता दें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आगमन की व्यवस्था में जितना खर्च हुआ उतने की भी कोई नई घोषणा भूपेश बघेल जी ने नहीं किया। इस तरह साबित कर दिया कि भेंट मुलाकात केवल लोगों के आक्रोश को डाइवर्ट करने का एक तरीका है जिसे जनता भली-भांति समझ चुकी है। विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेट मुलाकात कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकारी पैसे में राज्य के मुखिया ने केवल गढ़ कलेवा का चीला और फरा का लुत्फ उठाना जरूरी समझा, जबकि गढ़ कलेवा को संचालित करने वाली महिलाओं के स्व सहायता समूह सहित पूरे महिला समूहों का कर्ज माफ करे । मुख्यमंत्री के आगमन से धमतरी के हिस्से का विकास अरपा–पैरी की तरह बहते हुए आएगा। वह आखिरी उम्मीद भी मुख्यमंत्री के धमतरी दौरे के दौरान टूट गई। धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि धमतरी के साथ छलावा जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता जनार्दन इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश से कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाएगी।
धमतरी विधानसभा वासियों की बहुप्रतीक्षित मांगे जिसमें धमतरी विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, कोलियारी-दर्री-खरेंगा-दोनर मार्ग निर्माण का चौड़ीकरण व नवीनीकरण, रेलवे प्रभावित परिवारों को शीघ्रअतिशीघ्र व्यस्थापन किए जाना, भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री का इंजरिंग कॉलेज में उन्नयन करना, डेयरी व्यवसाय हेतु गोकुल नगर निर्माण कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण, आमदी एवं कंडेल में आईटीआई केंद्र की स्थापना, धमतरी में वनोपज खरीदी केंद्र खोलने,नगर पंचायत आमदी में शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कछाये,धमतरी के कन्या महाविद्यालय व बी सी एस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की नए विषय , आमदी एवम छाती में पुलिस चौकी शुरू करने,नगर पंचायत आमदी एवम दोनर में सहकारी बैंक खोलने जिसकी सभी औपचारिकता पूर्ण हो गई है ,ऐसे अनेक महत्वपूर्ण धमतरी विधानसभा वासियों की थी। बजट में पहले से ही शामिल अंबेडकर चौक से गंगरेल मार्ग का चौड़ीकरण, सिहावा चौक से नहरनाका चौक तक चौड़ीकरण जैसे कुछ कार्यों की घोषणा जरूर की है बाकी घोषणाये धमतरी वासियों के अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही । प्रमुख मांगो को नजरअंदाज करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने धमतरी विधानसभा की जनता को सिर्फ और सिर्फ अगुंठा दिखाते हुए झुनझुना पकड़ा दिया है, उनका भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आना और क्षेत्र की जनता को की बहुप्रतीक्षित मांगों को दरकिनार करते हुए सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए आना यह सिर्फ और सिर्फ जनता के साथ छलावा और दिखावा है।