धमतरी - छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ संगठन को विस्तार और मजबूत प्रदान करने के लिए प्रदेश आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू द्वारा समाज में बेहतर काम करने वाले युवाओं को मौका दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुमार साहू , प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू,आई .टी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू की अनुसंशा पर यह नियुक्ति की गई है। धमतरी कलारतराई निवासी माधवेन्द्र हिरवानी के सामाजिक कार्यों में सक्रियता, निष्ठा और समर्पण को देखते हुए प्रदेश साहू संघ आई.टी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है
वही माधवेन्द्र हिरवानी ने प्रदेश साहू समाज की पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने मुझे जिस विश्वास के साथ आई. टी. प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है उसके लिए मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा साथ ही समाज में आई. टी. प्रकोष्ठ के माध्यम से हर वर्ग को समाज से जुड़े संदेशों को पहुंचाने और समाज में लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास करूँगा। बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, तहसील अध्यक्ष गोपाल साहू, मेवा लाल साहू , भारत लाल साहू निर्मल साहू,मानिक साहू ,लक्ष्मीनारायण, योगेंद्र साहू,विजय साहू, सूरज साहू,भोजराज साहू।