धमतरी :-जैसे-जैसे 12वीं दसवीं के बच्चों का परिणाम आने का वक्त नजदीक आते गया वैसे-वैसे बच्चों के मन में अपने परिणाम को लेकर के उत्साह बना हुआ था और वह समय आ गया जब उनका इंतजार की घड़ी समाप्त हुईऔर परिणाम आ गया।
इसी घड़ी को इंतजार करते-करते मेघा निवासी ऋषभ सोनी जो एक सामान्य परिवार से है जिनके पिताजी बोरवेल मैकेनिक का काम करते है मां गृहिणी है ।ऋषभ सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में अध्ययनरत रहे जहां पर फिजिक्स और केमिस्ट्री के शिक्षक भी नहीं थे।
ऐसे परिस्थितियों में अपने बड़े पिताजी के पुत्र का मार्गदर्शन लेते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और एक अच्छे परिणाम की चाह में उन्होंने परिश्रम किया और आज वह जिले को गौरवान्वित करने में सफल रहे।
उनके इस सफलता पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी जिले के मुखिया कलेक्टर साहब ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किए।
इसी क्रम में जिला सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने भी अपने कार्यालय में ऋषभ सोनी का सम्मान शॉल श्रीफल डायरी पेन के साथ करके उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। उनके माता-पिता भी मिल करके काफी खुश हुए और उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन हेतु निवेदन किए।
इस सम्मान की घड़ी में सुभाष यादव मुरली सिन्हा मगरलोड मुकेश ध्रुव सरकटी ,दीपचंद साहू आदि मौजूद थे।