बालोद/गुरूर :-छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद युवा पीढ़ी के नेताओं ने राजनीति के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है। उन्हीं चुनिंदा नामों में से एक नाम श्रीमती ललीता पीमन साहू की भी है। जिन्हें ना सिर्फ बालोद जिले में एक जिम्मेदार महिला जिला पंचायत सभापति के रूप में ख्याति मिली हुई है बल्कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की सफल क्रियान्वयन करवाने हेतू इन्हें जनता की स्नेह भी प्राप्त है। इस बिच जिला के अंदर उनकी पहचान एक बेहतरीन युवा कांग्रेसी नेत्री के रूप में बनती जा रही है। विशेष रूप से संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में जंहा पर उनकी मौजूदगी हर घर और हर गांव में इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। इस दौरान जिला पंचायत सभापति ललीता पीमन साहू छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की मंशा अनुरूप सेवा जतन सरोकार की भावना को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिकों तक पहुंचाने हेतू कड़ी मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत पेंडरवानी में 10 वर्षीय डीपेश देवांगन जो कि विगत 5 वर्षों से एक गंभीर बिमारी से जूझ रहा है। हाल के दिनों में सर्जरी भी हुआ है लेकिन अभी इस बच्चे को शारीरिक रूप से राहत अभी मिल नहीं पाई है साथ ही इस परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में मामले की जानकारी मिलते ही एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाते हुए ललीता साहू ने डीपेश देवांगन की परिजनों से मुलाकात करते हुए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की है। साथ ही उनके द्वारा गंभीर बिमारी से जूझ रहे डीपेश देवांगन के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है। एक गरीब मां बाप के लिए उसके जिगर के टुकड़े से बड़ा कोई नहीं हो सकता है लेकिन महंगाई और लाचारी के इस दौर में गरीबों को सहायता आसानी से नहीं मिलना शायद संभव नहीं है। ऐसे में यदि हर गरीब को जरूरत लायक सहायता ललीता साहू जैसी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के बदौलत मिल जाए तो किसी भी गरीब मां बाप को चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- बहरहाल जिला पंचायत सभापति ललिता साहू की इस कदम से देवांगन परिवार को कुछ हद तक राहत मिला है। डीपेश देवांगन के पिता टिकम देवांगन और मां लिलेश्वरी ने जिला पंचायत सभापति ललीता साहू को धन्यवाद दिया है।
- @विनोद नेताम