@विनोद नेताम
बालोद/गुरुर :- जिला में इन दिनों मौसम खुशगवार है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह खुशगवार मौसम सदा बरकरार रहेगा। जाहिर है ऐसे में निश्चित रूप से गर्मी का तपन एक ना एक दिन जिला वासियों की पसीना निकालेगा और पानी के लिए तरसायेगा। वैसे भी हाल के दिनों में जिला के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में भूजल स्तर गिरने की खबर जोरों पर थी। गिरती हुई भूजल स्तर को लेकर जिला के कई हिस्सों में हड़कंप मच गया था। इस बीच जिला के ज्यादातर किसानों ने ऊपर से धान की फसल और लगा रखी हैं। धान के फसल में पानी की खपत अन्य फसलों के मुकाबले वैसे भी अधिक होता है। ऐसे में किसान बोर पंप के जरिए जमीन के अंदर से लगातार पानी बाहर निकाल रहे है। जमीन के अंदर जमा पानी का लगातार दोहन करने से पानी का स्तर तेजी से घट रहा है। परिणामस्वरूप जिला में पानी की समस्या आगे आने वाले दिनों के दौरान देखने को मिल सकती है। आगे आने वाले दिनों में पानी की संकट और किल्लत को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ कुलदीप शर्मा ने बिते दिनों जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्यो को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया है। ताकि जिला वासियों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हर घर हो सके। वंही इस योजना में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की बात भी उनके द्वारा कही गई है। जिला कलेक्टर डॉ कुलदीप शर्मा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतू शुरू की गई हर घर नल योजना के कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने पर एक बार फिर बल दिया है। लेकिन क्या जिला कलेक्टर साहब के निर्देश के बावजूद जिलावासियों को शुद्ध जल तय समय पर मिल जायेगा इस पर संसय बना हुआ है।
ज्ञात हो कि इस योजना में लापरवाही और गुणवत्ता हिन निर्माण कार्य पर संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अंदर पहले ही मामला उठाई थी। मामले में विधायक महोदया ने सरकार से कड़ी कार्यवाही करने का निवेदन तक किया था, लेकिन आज पर्यंत तक विधायक महोदया के निवेदन पर सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल जैसी महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, एवं ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं किया है यह एक बड़ा सवाल है। वंही जिला के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में निर्माण धीन पानी टंकी निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो सका है जिसके चलते कयास यह लगाए जा रहे हैं कि तय समय पर जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर नल जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ जिला वासियों को उपलब्ध नहीं हो पायेगा।