बालोद /गुरूर:- जिला में राजनीतिक रण क्षेत्र के नाम से मशहूर संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के गुरूर विकासखंड क्षेत्र जिसके दायरे में लगभग 102 गांव और लगभग 80 ग्राम पंचायत आता है। इन तमाम गांव और ग्राम पंचायतों में रहने वाले नागरिकों की तमाम सुविधाओं का ख्याल रखने हेतू अंचल में जनप्रतिनिधि उनके बीच मौजूद हैं, लेकिन यह भी सत्य है कि अंचल क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर जनप्रतिनिधि जनसेवा की जिम्मेदारी के बीच कमीशन की भी इच्छा पाले हुए नजर आते हैं। अब जब नेता ही कमीशन की इच्छा पालेगा तब ऐसे में जाहिर सी बात है भ्रष्टाचार होगा और यदि भ्रष्टाचार होगा तो बात जिनका कलम फंसेगा उन पर ही बात होगी और यही बात बीते दिनों गुरूर जनपद पंचायत में आयोजित सामान्य सभा के बैठक में देखने को मिली जंहा पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष और गुरूर जनपद पंचायत के सदस्य आदित्य सिंह पिपरे ने गुरूर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र पटौदी को जनपद पंचायत में पदस्थ इंजीनियरों एवं मनरेगा विभाग में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने की जानकारी सौंपने की बात सोसल मीडिया के जरिए जाहिर है। भाजपा नेता के द्वारा किए गए इस पोस्ट पर कई कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं जिसमें यूजर तरह तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर जब हमने भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष और गुरूर जनपद पंचायत सदस्य आदित्य सिंह पिपरे से जानकारी चाही।
जिसमें जनपद पंचायत गुरूर में पदस्थ इंजीनियरों को लेकर यह पोस्ट किया गया है तब उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा यानी कि अपने आरोप को सिद्ध नहीं किया है। अब ऐसे में सवाल यह है कि क्या वाकई में जनपद पंचायत गुरूर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।