छत्तीसगढ़:- भारतीय राजनीति के इतिहास में दर्ज पन्नों को यदि हम खंगाले तो कांग्रेस पार्टी का वजूद काफ़ी पुराना और लोकतंत्रातिक मूल्यों के मुताबिक भारत के हिसाब से अहम माना जाता राहा है। लेकिन समय के साथ परिवर्तन होना स्वाभाविक है। कांग्रेस पार्टी में भी काफी परिवर्तन बीते कई दशको से लेकर अबतक देखने को मिले है। जिसके बावजूद पार्टी समयानुसार नए वजूद के साथ भारतीय उपमहाद्वीप के विशाल सियासी भूमि पर सक्रिय भूमिका में बरसों से बराबर निभाती हुई आज तक दमदार तरीके से विराजमान हैं। आज के वर्तमान समय में देश के अंदर कई राजनीतिक दलो का वजूद भारत की इस सियासी सरजमीं पर मौजूद है। लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को आज तक यह कहते हुए नहीं सुना गया है,कि वे पुराने ढिमका राजनीतिक पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है। हां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बड़े जोश और रोब के साथ कहते हुए दिखाई दिए जाते हैं कि वे पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता है और यही कांग्रेस है। यानी कि कांग्रेस पार्टी का वजूद काफी पुराने दिनों से देश की अवाम के रग रग में बसा हुआ हैं यह माना जाना जा सकता है। अब के मोदी युग में जंहा एक ओर कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही जा रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपनी वजूद को बेहतर बनाने हेतू राज्यों में मौजूद अपनी सरकारों के माध्यम से दिन रात मेहनत ईमानदारी से मेहनत करने में जुटी हुई है। भले केन्द्र में स्थित भाजपा की सरकार कांग्रेस पार्टी की जड़ और उनकी शाखा को भ्रष्टाचार की आग में लपेटने हेतू केन्द्रीय जांच एजेंसीयो को जगह जगह बिठा कर रख दिया हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में उभर कर उठ खड़े होने की जुगत में लगातार प्रयासरत है। एक ओर केन्द्र में राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी आलाकमान के ज्यादातर नेता मोदी सरकार की गलत नीतियों को दमदार तरीके से सड़क और सदन में पछाड़ रही है,तो वंही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की राज्यों में मौजूद सरकारे भी अधिक मेहनत कर रही है, और मेहनत के दम पर भारत के सियासी सरजमीं पर बेहतर सरकार चलाने का तरीका जनता के मध्य प्रस्तुत कर रही है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को देश अंदर मौजूद अलग अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करना होगा। ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य में भी विधानसभा चुनाव सम्पन्न होना है। कांग्रेस पार्टी की बतौर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कमर कस लिया है और विधानसभा चुनाव का सामना करने हेतू तैयार बैठी हुई नजर आ रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल-फिलहाल अपनी सरकार की ओर से अंतिम बजट को प्रस्तुत किया है,जाहिर है चुनावी साल है "अतः भरोसा सब पर बरकार रखना मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है। फलस्वरूप काफी बेहतरीन बजट लोगों को धरातल पर देखने को मिला है, लेकिन सरकार के द्वारा प्रस्तुत किए बजट से राज्य के कुछ तबका नाराज हो चुके है और इसकी जानकारी भी बकायदा सरकार को मिली चुकी है।
