बालोद : बिते दिनों संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा और धमतरी विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रंजना साहू को वर्ष 2022,23 के लिए उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से नवाजा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत ने यह घोषणा गुरूवार को किया है। विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत की घोषणा के बाद दोनों विधानसभा क्षेत्र में मौजूद संगीता सिन्हा और रंजना साहू के समर्थकों में उत्साह और जश्न का माहौल है। विदित हो कि विधायको को विधानसभा में उनकी व्यवहार, कार्यकुशलता, जैसे मापदंडों के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विधायकों को प्रति वर्ष उत्कृष्ट विधायक चुने जाने का रिवाज है। हालांकि उत्कृष्ट विधायक विधानसभा में चुने जाने का यह मतलब नहीं होता है कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते होंगे अतः यह महज विधानसभा के अंदर विधायकों की गतिविधियों से जुड़ी हुई एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन राज्य के इतने बड़े बड़े नेताओं के बीच उत्कृष्ट विधायक की उपाधि प्राप्त करना यह भी किसी काबिलियत से कम नहीं है। ऊपर से उत्कृष्ट विधायक का सम्मान हासिल करने वाले विधायक महिला है ऐसे में उन्हें लेकर समाज के मन में भी एक उत्साह का माहौल बना हुआ है।