: गुरुर:-आज का दिन बालोद पुलिस महकमा के लिए काफी यादगार दिन साबित हुआ है। निश्चित रूप से बालोद पुलिस में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमीनी धरातल पर काबिले तारीफ काम किया है। दरअसल जिला पुलिस महकमा को आज जुंआ और सट्टा के मामलों में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एक ओर जहां बालोद पुलिस महकमा को गुरूर नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा कारोबार संचालित करने वाले तथाकथित रतन खत्रीयो को अवैध कारोबार संचालित करने वाले जुगाड़ के साथ धर दबोचने में सफलता मिली है तो वंही दूसरी ओर पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरिदकला के जंगलों में बावनपरी के साथ मंगल मनाने वाले लोगों को भी कानून के हवाले करने में सफलता मिली है। सूत्रों की मानें तो जिला के अंतर्गत इस तरह के अवैध कारोबार जड़ जमा चुका है। लगभग हर के एक व्यक्ति रोज सट्टा में अपना किस्मत आजमाते हुए दिखाई देता है। ऐसे में पुलिस महकमा के लिए भी यह अवैध कारोबार सर दर्द बनकर गई है। रात दिन अखबारों और सोसल मीडिया में अवैध कारोबार को लेकर तरह तरह के सवाल लोगों के द्वारा उठाए जाते हैं। कई बार तो लोग अपनी घरों को सुधारने की बजाए अवैध कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप नेताओं के मथे तक फोड़ देते है। ऐसे में पुलिस महकमा और परेशान हो जाती है जबकि पुलिस रात दिन एक करके अवैध कारोबार में शामिल लोगों को धर दबोचने हेतू प्रयास कर रही है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज किए गए कार्यवाही को लेकर कहा जा रहा है। हालांकि जानकार इस कार्यवाही को राजनीति दृष्टिकोण के नजरिए से भी देख रहे हैं। जानकारों की मानें तो जंगल में बावनपरी के साथ मंगल मनाने की खबर पुलिस महकमा तक किसी राजनीतिक व्यक्ति ने ही पहुचाई है। वैसे भी जुंआ और सट्टा कारोबार बैगर राजनीतिक दखलंदाजी के धरातल पर संभव नहीं ही नहीं है अतः मामले में राजनीतिक एंगल से भी देखा जा रहा है।जंगल में बावनपरी के साथ मंगल मनाते पकड़े गए जुआरी।
: गुरुर:-आज का दिन बालोद पुलिस महकमा के लिए काफी यादगार दिन साबित हुआ है। निश्चित रूप से बालोद पुलिस में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमीनी धरातल पर काबिले तारीफ काम किया है। दरअसल जिला पुलिस महकमा को आज जुंआ और सट्टा के मामलों में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एक ओर जहां बालोद पुलिस महकमा को गुरूर नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा कारोबार संचालित करने वाले तथाकथित रतन खत्रीयो को अवैध कारोबार संचालित करने वाले जुगाड़ के साथ धर दबोचने में सफलता मिली है तो वंही दूसरी ओर पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरिदकला के जंगलों में बावनपरी के साथ मंगल मनाने वाले लोगों को भी कानून के हवाले करने में सफलता मिली है। सूत्रों की मानें तो जिला के अंतर्गत इस तरह के अवैध कारोबार जड़ जमा चुका है। लगभग हर के एक व्यक्ति रोज सट्टा में अपना किस्मत आजमाते हुए दिखाई देता है। ऐसे में पुलिस महकमा के लिए भी यह अवैध कारोबार सर दर्द बनकर गई है। रात दिन अखबारों और सोसल मीडिया में अवैध कारोबार को लेकर तरह तरह के सवाल लोगों के द्वारा उठाए जाते हैं। कई बार तो लोग अपनी घरों को सुधारने की बजाए अवैध कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप नेताओं के मथे तक फोड़ देते है। ऐसे में पुलिस महकमा और परेशान हो जाती है जबकि पुलिस रात दिन एक करके अवैध कारोबार में शामिल लोगों को धर दबोचने हेतू प्रयास कर रही है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज किए गए कार्यवाही को लेकर कहा जा रहा है। हालांकि जानकार इस कार्यवाही को राजनीति दृष्टिकोण के नजरिए से भी देख रहे हैं। जानकारों की मानें तो जंगल में बावनपरी के साथ मंगल मनाने की खबर पुलिस महकमा तक किसी राजनीतिक व्यक्ति ने ही पहुचाई है। वैसे भी जुंआ और सट्टा कारोबार बैगर राजनीतिक दखलंदाजी के धरातल पर संभव नहीं ही नहीं है अतः मामले में राजनीतिक एंगल से भी देखा जा रहा है।