मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आम लोगों के बीच पहुंचकर उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु बालोद जिले में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है।गुरूर विकासखण्ड के रमतरा, बोड़रा, धनेली ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में बड़ी संख्या में अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया
ग्राम पंचायत रमतरा में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली विभाग से नए ट्रांसफार्मर की मांग ऐसे ही अन्य समस्याओं से संबंधित बहुत सारे आवेदन प्राप्त हुए।
इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनेक समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। इसके अलावा अनेक हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, किसान-पुस्तिका, बी-1 आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा शिविर में किसानों को मिनीकिट आदि का भी वितरण किया गया। ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में संबंधित सरपंच, पंचायत सचिव, हल्का पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी सहित मैदानी अमले के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।