धमतरी ... ग्राम -सोरम में ग्रामवासियों के बहुमूल्य सहयोग से 10 फरवरी से श्रीमद भागवत महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन चल रहा है। जहां कथावाचक पं. सुरेन्द्र वैष्णव के व्दारा आन महारास एवं रूखमणी विवाह की कथा को अध्यात्मिक रूप से भक्तों के माध्यम से बडे ही सुमधुर एवं मृदु वाणी से परोसा गया।
श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का रसपान करने सोरम के ग्रामवासी, सहित आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे है। जहां श्रद्धालुओं का अपार भीड़ देखने को मिला।
कथा में मुख्य जजमान के रूप में श्री प्रवीण शिन्दे (गुरु ) धर्मपत्नि अनिता शिन्दे परिक्षीत के रूप में विराजे है।