DHAMTARI : : इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की छत्तीसगढ़ ब्रांच के प्रदेशाध्यक्ष धमतरी विधायक से किए सौजन्य मुलाक़ात ..!

  धमतरी.. इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की छत्तीसगढ़ ब्रांच के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ए. के. गजपाल एवं धमतरी जिला के अन्य चिकित्सकों ने धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू से उनके निज निवास कार्यालय धमतरी में सौजन्य मुलाक़ात किए।  मुलाक़ात के दौरान इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के संबंध में एवं वर्तमान परिस्थितियों से जूझ रहे इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सकों की समस्याओं से अवगत कराया गया एवं इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के संबंध में ज्ञापन एवं फाइल भी सौंपा गया जिसे विधायक महोदया जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए उपस्थित सभी चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न उठाउंगी एवं माननीय श्री टी. एस. सिंहदेव जी स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से भी व्यक्तिगत चर्चा कर एसोसिएशन की पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों मिलवाने हेतु आश्वासन दिए।
          इलेक्ट्रोहोम्योपैथी हर्बल एवं हानिराहत चिकित्सा पद्धति है। इसका अविष्कार डॉ. काउण्ट सीजर मैटी जी द्वारा ईटली देश के बोलोग्ना नामक शहर में सन 1865 में किया गया इसमें मात्र 114 पौधों से अर्क (रस) निकालकर कुल 38 मेडिसिन (औषधियां) तैयार की जाती है। जिसे मानव शरीर पर होने वाले किसी भी प्रकार के रोगों को जड़ मूल से ठीक करने में सक्षम है।
                 उपरोक्त मुलाक़ात के दौरान डॉ. पवन गजपाल, डॉ. डी. आर. सिन्हा, डॉ. संतोष बनपेला, डॉ. एम. के. सोनबेर, डॉ. चंद्रशेखर साहू, डॉ. घनश्याम साहू, डॉ. नारायण सिन्हा, डॉ. तारेंद्र सिन्हा, डॉ. पूरानिक साहू, डॉ. प्रेमु राम सिन्हा, डॉ. जे. के. कुम्भकार आदि चिकित्सक उपस्थित थे।