छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर एवं महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ महतारी न्याय रथ के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है..... इसी क्रम में महतारी न्याय रथ का धमतरी आगमन हुआ..... वही कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होकर कांग्रेसी नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया......यह रथ जिले विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जाकर शासन से मिलने वाली विभिन्न योजना और महिला संरक्षण कानून की जानकारी दी जा रही है... यह जानकारी सुदूर इलाकों की महिलाओं को नहीं हो पाता जिसके कारण महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों में न्याय के लिए दर दर भटकने के लिए मजबूर रहती है...