क्षेत्रवासियों की हर समस्याओं के लिए सड़क से सदन तक लड़ रही विधायक की सक्रियता से घबरा गई है कांग्रेस पार्टी - गोविंद सिंग ढिल्लन
धमतरी -: रेलवे द्वारा धमतरी में यार्ड का निर्माण होना है वहीं केन्द्री से धमतरी तक बन रही बड़ी रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य भी चल रहा है जहाँ काफी किसानों को भूमि के दर में अंतर की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और रेलवे प्रभावितों के समय पर व्यवस्थापन नहीं होने से विकास कार्य भी धीरे हो रहे हैं तो वहीं प्रभावितों को अपने आशियाने की चिंता सता रही है जिस विषय को लेकर समय समय पर विधायक ने विधानसभा में मुखरता से अपनी बात रखी है,बीते दिनों स्थानीय पार्षद और जागरूक नागरिकों के साथ विधायक ने महामहिम राज्यपाल से मिलकर उक्त मांगों पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने का आग्रह किया,जिस पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा बयान जारी किए गए जिसके पलटवार में भाजपा के युवा नेताओं ने कांग्रेस सरकार और उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कई आरोप लगाए हैं,भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष युवा पार्षद विजय मोटवानी ने कहा रेलवे प्रभावितों को आज अगर आशियाने के लिए तरसना पड़ रहा है तो उसका एक ही कारण है नगर निगम की अकर्मण्यता,आज दिनांक तक बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पुरा नहीं हो पाया जबकि समय समय पर इस विषय में पार्षदों द्वारा भी आंदोलन किये गए हमारी विधयाक द्वारा सदन में इस विषय को काफी गंभीरता से रखा गया लेकिन नगर निगम को जनता की पीड़ा सेकोई वास्ता नहीं है ऐसा प्रतीत होता है,इनके व्यवस्थापन की पूर्ण जवाबदेही नगर निगम की है परंतु अपने कर्तव्यों से भागकर वे ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं ये बहुत शर्मनाक बात है अगर इनमें साहस हो तो खुले मंच पर इस विषय पर बहस कर जनता के सामने अपना मत रखें अन्यथा युवा मोर्चा नगर निगम का घेराव करेगी,वहीं भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा ने कहा अपने कर्तव्यों से मुख मोड़ ओछी राजनीति कर आमजनता की भावनाओं से खेलना कांग्रेस की फितरत है वे हमेशा अपने कर्तावों से भागते नज़र आते हैं और उसके बाद भाजपा पर आरोप लगाते हैं चार साल से इनकी सरकार है प्रदेश का प्रत्येक वर्ग इनसे और इनकी नीतियों से पीड़ित और परेशान है,जनता के प्रति अपनी जवाबदेही का इन्हें कोई बोध नहीं है और बयानबाजी कर अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंग ढिल्लन ने कहा क्षेत्र की विधायक रंजना साहू लगातार जनता के मुद्दों को लेकर लड़ाइयां लड़ उनका हक दिलाने प्रयासरत है,क्षेत्र की हर समस्याओं के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रही हैं जिनकी ऐसी सक्रियता से कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ता घबरा गए हैं जनता के हक और उनकी मांगों के लिए लड़ने भाजपा का प्रत्येक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता संकल्पित है,ऐसे विषयों पर राजनीति ना करके जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करना निगम और राज्य सरकार की जवाबदारी है उससे भागना और बयानबाजी करना बेहद शर्मनाक बात है।