बिलासपुर : जूम्मा जूम्मा कुछ दिन पहले देश के अंदर आजादी की 75 वां वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाने की लहर चल पड़ी हुई थी! इस दौरान देश के लगभग सभी नेता आजाद भारत की स्वतंत्रता को लेकर बड़े बड़े तूर्रा छोड़ते हुए भी लोगों को दिखाई दिए हैं ! इस दौरान कई नेता तो ऐसे रियेक्ट कर रहे थे जैसे अंग्रेज उसी को देख कर भारत से रफ्फूचक्कर हुए हैं ! भारत सरकार आजादी की 75 वी वर्षगांठ को उत्साह और उमंग व जोश के साथ मानने हेतू आजादी की अमृत उत्सव कार्यक्रम आयोजन को जगह- जगह आयोजित किया ! छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी आजादी की 75 वी वर्षगांठ को भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार मनाने में कोई कसर नही छोड़ा,राज्य के सभी राजनेता खुशी की इस महापर्व को मनाने हेतू गांव गांव और शहर शहर पैदल यात्रा निकले हुए थे ! छत्तीसगढ़ सरकार भी लगभग सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकाल कर आजाद भारत के नागरिकों को स्वतंत्र होने की सुखद अनुभव से आभास कराती हुई नजर आई ! विडम्बना यह है कि आजादी के 75 साल के बाद भी आज देश के अंदर गरीब ,मजलूम आवाम के साथ ज्यादती करने की मंशा लोगों में विराजमान है ! वंही देश के अंदर ज्यादातर दलित,आदीवासी एवं अन्य पिछड़ी जातियों के साथ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है! जबकि ऊंची जाति समुदाय के लोगों का इन जातियों के प्रति अपराध करने की मंशा दिनों दिन तेजी के साथ बढ़ रही है ! छत्तीसगढ़ के न्यायिक राजधानी के नाम से मशहूर बिलासपुर से एक बेहद ही रौंगटे खड़े कर देने वाला दर्दनाक विडियो सामने आया है ! विडियो में दो युवकों को खंभे से बांध कर कुछ युवकों के द्वारा बुरी तरह चप्पल और बेल्ट से मारा-पिटा जा रहा है ! बर्बरता से पिटाई का यह विडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है ! बताया जा रहा है कि इन युवकों को बुरी तरह से पिटने वाले लोगों पर पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ! मामले में पुलिस ने पहले तो मामूली धारा में अपराध पंजीबद्ध कर खानापूर्ति करने का प्रयास किया था,लेकिन विडीयो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आते हुए आरोपी युवकों पर हत्या का प्रयास में अपराध पंजीबद्ध दर्ज किया गया है! मिली जानकारी के अनुसार घटना सीपत थाना क्षेत्र की बताई जा रही है ! दरअसल रात में दोनों पिड़ित युवक अपने किसी रिश्तेदार से मिलने हेतू उनके गांव जा रहे थे ! इस दौरान उनका मोटरसाइकिल सीपत थाना क्षेत्र के डंगनिया गांव की सड़क पर खराब गया ! खराब मोटरसाइकिल को ठीक करने के दौरान गांव के कुछ युवकों की नजर इन युवकों पर पड़ गया और इन युवकों को चोर समझकर पूरे गांव वालों को इकट्ठा कर लिया जिसके बाद पूरे गांव वालों के सामने इन युवकों को खंभे से बांध कर कुछ युवकों के द्वारा बुरी तरह मारा-पीटा गया है ! मामले से संबंधित विडियो सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे है,क्योंकि प्रदेश के अंदर लगातार अपराधिक गतिविधियों से जुड़े हुए मामलों में इजाफा देखा जा रहा है ! लगातार खराब होती कानून व्यवस्था राज्य सरकार के लिए नाक का सवाल है,लेकिन जिनके नाक पर यह सवाल खड़े हो कर तांडव कर रही है,उन्हें अपनी नाक पर खड़ी हुई सवाल का फ्रिक नहीं है,तो दूसरा भला कर भी क्या सकता है ! वैसे देखा जाए तो छत्तिसगढ़ राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू काफी शांत और स्थिर दिमाग वाले व्यक्ति मानें जाते है ! शायद इसलिए उन्हें गृहमंत्रालय से संबंधित जुड़े हुए विषयों पर काम काज ज्यादा कुछ सूझ नहीं रहे है ! अलबत्ता राज्य के गृहमंत्रालय भगवान भरोसे चलती हुई लोगों को नजर आ रही है !लोगों की मानें तो छत्तिसगढ़ राज्य के अंदर ज्यादातर पुलिस थाना स्थानीय सत्तारूढ़ दल के नेताओं की इशारे पर काम कर रही है ! परिणामस्वरूप प्रदेश के ज्यादातर थाना सट्टा कारोबार से जुड़े हुए लोगों के द्वारा संचालित होने की बात कही जाती है ! अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंहिसावादी गांधी के देश में आखिर इस तरह से हिंसा कब तक ।
Home
TOP BHARAT
खंभे से हाथ पैर को बांध कर दलित युवकों की पिटाई,कानून व्यवस्था पर न्यायधानी में उठे सवाल !