राज्य शासन की मंशा के अनुरूप शहरी क्षेत्रों में हरियाली विकसित करने और लोगों में वृक्षारोपण की महत्ता के प्रति जागरूकता लाने ज़िले के धमतरी के कोलियारी, नगरी, मगरलोड, भखारा , आमदी में कुल 1250 पौध रोपण की तैयारी कर ली गई है। इन जगहों में विकसित किए जा रहे कृष्ण कुंज। जन्माष्टमी के मौके पर नगरीय क्षेत्र अथवा आस पास एक एक एकड़ की भूमि में यह कृष्ण कुंज बनाए जा रहे। कल ज़िला स्तरीय कार्यक्रम धमतरी के कोलियारी में आयोजित होगा। सुबह 11 .30 बजे यहां निगम महापौर श्री विजय देवांगन के मुख्य आथित्य में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा। इसमें अध्यक्षता विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू करेंगी। विशिष्ट अथिति के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री निशु चंद्राकर, श्रीमती कविता बाबर, श्री शरद लोहाणा उपस्थित रहेंगे। साथ ही जनपद अध्यक्ष श्रीमती गूंजा साहू,ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चंद्राकर ,श्री गोविंद साहू, श्रीमती सुमन साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि कृष्ण कुंज में छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
Home
DHAMTARI NEWS
कल जन्माष्टमी के मौके पर विकसित किए जा रहे नगरीय क्षेत्रों के एक एक एकड़ में कृष्ण कुंज.. ज़िला स्तरीय कार्यक्रम कल 19 अगस्त को कोलियारी में होगा आयोजित