युवाओं की क्षमता-नेतृत्व विकास के लिए खेल,पर्यावरण और संस्कृति को को संरक्षित करने राजीव युवा मितान क्लब का किया जा रहा गठन-विजय देवांगन
पर्यावरण और संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से कार्य करेगा क्लब -अनुराग मसीह
सलाना 1 लाख प्रति क्लब को दिया जाएगा
धमतरी/छत्तीसगढ़ के धमतरी नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में पूरी प्रक्रिया के अनुरूप राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है।
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित किया जा रहा है, साथ ही युवाओं में नेतृत्व विकास स्वावलंबन, शिक्षा और सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो को महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार ने बधाई देते हुए योजना के अनुरूप कार्य करने को कहा।
इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम सभाकक्ष में महापौर विजय देवांगन ने कोष्टापारा वार्ड, विंध्यवासिनी वार्ड,बांसपारा वार्ड,मराठापारा वार्ड,बनियापारा,जोधापुर,सुभाष नगर वार्ड में गठित क्लब के अध्यक्षों,पदधिकारियों व सदस्यों को हुए 25-25 हजार रुपए राशि का चेक का वितरण किया गया।
महापौर विजय देवांगन ने कहा मैं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार देना चाहता हु की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत की है।इसका उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तराशना,उन्हें संगठित करते हुए उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करना है। युवा शक्ति,राज्य के विकास के लिये महत्त्वपूर्ण पूंजी है। राज्य की युवा शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कार्यक्रम है। युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति,पर्यावरण,खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी।
सभापति अनुराग मसीह ने योजना के संबंध में कहा की शहर में राजीव युवा मितान क्लब के गठन के लिए विशेष प्रयास किए गए है,अपनी संस्कृति तथा कमजोर तबकों की भलाई के लिए योगदान करने की भावना एक बीज की तरह युवाओं में डाली जानी चाहिए थी जिसे हम राजीव युवा मितान के माध्यम से ऐसी ही संस्कारवान युवा पीढ़ी का विकास करेंगे जिसमे राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो की भूमिका अहम होगी
इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,राजेश पांडे,पार्षद दीपक सोनकर,सोमेश मेश्राम,नीलू पवार,लुकेश्वरी साहू कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,नोरज देवांगन,हेमंत नेताम एवम क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।