धमतरी.. गंगरेल बांध 90 प्रतिशत भर चुका है। बांध में पानी की आवक बनी हुई है। महानदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने मुनादी कर अलर्ट कर दिया है। बांध से कभी भी छोड़ेंगे पानी... महानदी किनारे बसे ग्राम अछोटा, कोलियारी, अमेठी, खरेंगा, कलारतराई, परसुली, सेलद्वीप, देवपुर, तेंदूकोन्हा आदि गांवों में प्रशासन ने मुनादी करा दी है कि गंगरेल बांध से रूद्री बैराज से होते हुए महानदी में कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, ऐसे में ग्रामीण सक्रिय रहे। पानी तेजी से गांवों में भी प्रवेश कर सकता है..!l
Home
TOP BREAKING
TOP BREAKING : : 90 % प्रतिशत भरा गंगरेल बांध... बांध से कभी भी छोड़ेंगे पानी... महानदी किनारे बसे लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश... प्रशासन ने जारी की अलर्ट..!