धमतरी ...रुद्रेश्वर घाट में सुरक्षा व साफ-सफाई का विशेष ध्यान। फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री रुद्रा सेवा समिति गंगा सफाई अभियान रुद्रेश्वर घाट में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के संस्थापक एल के साहू पूर्व भारतीय सैनिक के मार्गदर्शन में घाट का विशेष साफ-सफाई महानदी का साफ-सफाई किया जाता है इसके अलावा सावन का दूसरा सोमवार में पानी से कोई अनहोनी ना हो इसके लिए नगर सेना बचाव दल अभियान अपनी पूरी टीम के साथ लोगों के सुरक्षा के लिए वहां पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं स्वच्छता अभियान में उमेश साहू अजय साहू संजय सा वेद प्रकाश देना बता देना जैसा लोमस पंकज आकाश लक्ष्मीनारायण संजय हरेंद्र मनीष साहू का योगदान दीया
Home
DHAMTARI NEWS
DHAMTARI : : रुद्रेश्वर घाट में सुरक्षा व साफ-सफाई को लेकर फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री रुद्रा सेवा समिति गंगा सफाई अभियान रुद्रेश्वर घाट में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा है..!