धमतरी -: जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रविशंकर शुक्ल बांध गंगरेल बांध का जल स्तर अत्यधिक वर्षा होने से बढ़ गया है जिसे देखते हुए बीते दिनों चौदह गेट खोले गए, धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा अधिकारियों के साथ बुधवार सुबह बांध का निरीक्षण किया गया और जलस्तर की समीक्षा करते हुए आने वाले सैलानियों को सुरक्षित व्यवस्था प्रदान करने निर्देशित किया गया, साथ ही वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। ज्ञात हो कि गंगरेल बांध में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी सैलानी आते हैं और गेट खुलने से काफी गाँव भी खतरे की निशानी में रहते हैं जिसकी समीक्षा और जानकारी लेने एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची और विभागीय अधिकारी ए.के.पालडिया, एवं एल.एल. देवांगन को समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया एवं रवि शंकर जलाशय गंगरेल बांध में जो टूट-फूट हो रही है उसकी मरम्मत करने के लिए नई कार्य योजना तैयार करके जल्द से जल्द शासन को भेजने की बात कहीं।
Home
DHAMTARI NEWS
DHAMTARI : : विधायक रंजना साहू ने गंगरेल बांध का किया निरीक्षण...जल स्तर की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने अधिकारियों को किया निर्देशित