जेसीआई धमतरी एवं जेनेसिस कॉलेज ऑफ हायर ऐजुकेशन, धमतरी के तत्वाधान में ”NURTURE YOUR FUTURE” (नर्चर यूअर फ्यूचर) विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया।
दिनांक 16/07/2022 दिन- शनिवार को तीन स्कूलों में क्रमशः स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय हटकेशर, वीके मेमोरियल हटकेशर एवं सर्वोदय हाईस्कूल धमतरी में आयोजित किया गया। जिसमें रायपुर से नेशनल ट्रेनर जेसी अंकित बंसल, जेसी पिंकी राजपूत और जेसी नेहा शेल्मन आए थे। इन्होने सुबह 10 से 11 बजे स्वामी आत्मानंद स्कूल हटकेशर में कक्षा 9 वीं से 12 के छात्र-छात्राओं को कैरियर के प्रति मार्गदर्शन दिया। वीके मेमोरियल स्कूल, धमतरी में 11ः30 बजे से 12ः30 बजे तक एवं सर्वोदय हाईस्कूल धमतरी में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक Goal Setting (गोल सेटिंग) Self Confidence (सेल्फ कॉन्फिडेन्स) Leadership (लीडरशीप) आदि विषयों पर सभी ट्रेनर्स ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनका मार्गदर्शन किया सभी छात्र छात्राओं ने बेहद संजीदगी से उन्हें सुना और अपने जीवन में उसे समाहित करने की प्रेरणा प्राप्त की।
जेनेसिस कॉलेज के प्रोफेसर गौरव लोहाना ने कैरियर एवं विषय चयन संबंधी विषमता पर छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया एवं उन्हें हायर ऐजुकेशन हेतु सही विषय का चयन कैसे करें इस बारे में स्व विवेक एवं आत्ममंथन करने की प्रेरणा दी।
इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को सभी ने भरपूर सराहा और स्कूल और कालेज के सभी शिक्षकों ने विश्वास जताया की उनके सरल मार्गदर्शन की बदौलत यह प्रशिक्षण सभी के जीवन को नई दिशा प्रदान करेगी।
इस मल्टीलेवल ट्रेनिंग कार्यक्रम जेसी आई धमतरी के ऊर्जावान अध्यक्ष जेसी प्रितपाल छाबड़ा,सचिव जेसी आशुतोष मिश्रा प्रोग्राम डायरेक्टर अभिषेक शर्मा , सदस्य गोविंद गाँधी, अनुराग महावर, महावीर पारेख एवं अन्य सभी सदस्यों ने योगदान दिया
जेसीआई धमतरी के सभी पूर्वाध्यक्षो ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करने की बात कही।