रायपुर : छत्तीसगढ विधानसभा के मानसून सत्र की जबदस्त तरीके से जारी रही!मानसून सत्र के दौरान प्रदेश के अंदर मची राजनीतिक हलचल की साफ सरगर्मियां नजर आई! मानसून सत्र के दौरान बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ,नारायण चंदेल और शिवरतन शर्मा ने छत्तिसगढ़ सरकार के दूखती रग में हाथ रखते हुए कोरोनाकाल के दौरान प्रदेश में किए गए भ्रष्टाचार से संबंधित विषयों रखा!छत्तीसगढ़ के विधानसभा में जांजगीर-चांपा जिले के अंदर कथित रूप से डीएमएफ मद की राशि में हुई घपला को लेकर विपक्षी विधायकों ने छत्तिसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा!इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर तकरार देखने को मिला!वैसे राज्य के ज्यादातर जिलों में DMF की राशि को लेकर कांग्रेसी नेताओं पर सवाल उठाए जा रहे है!सूत्रों की माने तो मौजूदा सरकार के कार्यकाल में DMF जिला खनिज शाखा को स्थानीय विधायकों के रहमो करम पर सौंपा गया था,इस दौरान कोरोनाकाल का दौर भी आया जिसमें नियम विरुद्ध खरीददारी की चर्चा आम है! राज्य के ज्यादातर जिलों में कोरोनाकाल के दौरान अनैतिक तरीके से खरीददारी करने का आशंका जताई जा रही है!भगौलिक दृष्टिकोण के बिहाब पर देखा जाए तो छत्तिसगढ़ खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है जहां की मिट्टी के एक -एक कण कण में खनिज संपदा होने की बात जगजाहिर है!राज्य के लगभग सभी जिला में खनिज न्यास निधि फंड में भारी भरकम बजट की राशि मौजूद रहती है!कोरानाकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था लगभग चरमरा सी गई थी,सरकारी खजाना पर लगातार दबाव बढ़ रहा था,जबकि देश के आम नागरिकों को वैश्विक महामारी से निपटने हेतू संसाधनों की आवश्यकता थी!मौजूदा संकट से राज्य सरकारों को राहत देने एवं देश के आम जनता को वैश्विक महामारी से बाहर निकालने हेतू केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकारों को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रतिक्रिया और तैयारियों के लिए जिला खनिज मद DMF का उपयोग करने की बात कही थी!इस दौरान राज्य सरकारों को DMF फंड का इस्तेमाल स्वास्थ्य सुविधाओं,स्क्रीनिंग और परिक्षण आवश्यकताओं के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों की पूर्ति हेतू सुनिश्चित किया गया था!सूत्रों की मानें तो छत्तिसगढ़ राज्य अंतर्गत सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करते हुए DMF के पैसों का जमकर दूरोपयोग किया है! राज्य के जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत DMF फंड में कथित रूप से अनियमितता महज एक उदाहरण हो सकता है!प्रदेश के अंदर कोरोनाकाल में सेनिटाइजर मशीन, सेनिटाइजर लिक्विड और अन्य कोविड महामारी से निपटने हेतू खरीदारी हुई है जिसके बारे में सरकारी रिकार्ड में कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है! राज्य के जांजगीर-चांपा जिला की तरह बालोद जिले में कोरोनाकाल के दौरान खनिज न्यास निधि फंड से जमकर खरीदारी करने का खबर है, जिसमें भारी अनियमितता की आशंका जताई जा रही है!सूत्रों की माने तो जिला खनिज न्यास निधि फंड का इस्तेमाल स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के सांये में पलने वाले ठेकेदारों को दे दिया गया,जिनके द्वारा खनिज न्यास निधि फंड की राशि दूरोपयोग किया गया है!बताया जाता है,कि जिला के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में कोरोनाकाल के दौरान सेनिटाइजर मशीन,लिक्विड या अन्य सामनो की खरीदी ब्रिक्री में बंदरबांट करने के बाद खनिज न्यास निधि फंड के द्वारा बनाई गई निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहिन निर्माण कार्यों को अंजाम दिया गया है!उदाहरण के बतौर जिला के आंगनबाड़ीयो में लगाई गई लाखों रुपए का टाइल्स है! जांच के नाम पर उपर से नीचे तक सिर्फ खानापूर्ति बन रही है भ्रष्टाचार को संरक्षण देने में सहायक ! दुर्गानंद साहू भाजपा नेता बालोद : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार कांग्रेसीयो नेताओ की जेब भरने में व्यस्त है!आपदा में अवसर तलाशने वाले लोगों को ईश्वर से डरना चाहिए! घनश्याम चंन्द्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तिसगढ़ : प्रदेश की जनता दोनों मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं की काम करने के तरीके से उब चुके हैं! तुकाराम साहू सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तिसगढ़ : विपक्षी विधायकों के उठाए गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा पटल पर जवाब दिया है!सरकार निश्पक्ष तरीके से जांच कराने हेतू प्रतिबद्ध है! कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी की तरह स्वार्थ सिद्धि की राजनीति नहीं करती है! भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने देश में अराजकता का माहौल बना दिया है!
Home
RAIPUR NEWS
प्रदेश के अंदर खनिज न्यास मद में बड़े घपले का अंदेशा,नेताओं और अधिकारियों ने खूब किया वारा-न्यारा