बालोद : जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के अंदर लड़ाकू और जुझारू नेताओं की लंबी पैरिस्ट मौजूद है ,जो पार्टी को किसी भी उंचाई की बुलंदियों पर ले जा सकते है,तो वंही ऊंचाई पर ले जाकर वंहा से निचे फेंक भी सकते है ! जिला के कांग्रेस पार्टी अंदर मौजूद नेताओं की आपसी गुटबाजी जग जाहिर है ,जो समय समय पर बड़े विवाद या नाराजगी के रूप में बाहर आती रहती है ! कुछ नेताओं की क्षेत्रीय विधायकों साथ तक 36 का आंकड़ा होने की भी खबर जग जाहिर है ! ऐसे में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ता जिनकी पहचान लड़ाकू और जुझारू किस्म की है ,उनकी और क्षेत्रीय विधायकों की मध्य किसी बात को लेकर नाराजगी विगत कुछ दिनों साफ तौर पर दिखाई दिया ! दरअसल विगत दिनों पहले छत्तिसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के विभिन्न समाजिक कार्यक्रमो में जिला आगमन हुआ था ! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन से ठीक पहले राजीव गांधी न्याय योजना से संबंधित जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था ! जंहा पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा मंच का बहिष्कार करते हुए नीचे कुर्सी पर बैठे देखा गया ! उक्त आयोजित कार्यक्रम के मंच पर जिला के तीनो क्षेत्रीय विधायक बैठे रहे, जबकि नाराज नेता नीचे बैठकर यह बताने का प्रयास किया,कि हम भी आपके ही साथी है , जिनके मेहनत और अथक प्रयास के दम पर जिला कांग्रेस कमेटी का पहचान है ,और आपकी भी शान है साथ ही सरकार की भी मान है ! उक्त मामला को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार जबदस्त तरीके से गर्म हुआ अखबारों की पन्ने भरे गए ,हालांकि मामले की जानकारी जिला के मंत्री , विधायक , और कांग्रेसी नेताओं ने सार्वजनिक नहीं किया ! वैसे राजनीति में विवाद का कारण हर बार सार्वजनिक करना उचित नहीं माना जाता है , लिहाजा कांग्रेस पार्टी इस विवाद पर मिट्टी डालना ही उचित समझा ,खैर समझदार के लिए इशारा काफी होता है! वैसे मंच से मंत्री महोदया पार्टी के नेताओं को मंच पर साथ बैठने हेतू इशारा करते हुए जरूर नजर आई ! सूत्रों की मानें तो कांग्रेस कमेटी बालोद के अंदर कई ऐसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की भरमार है , जिनकी जुबान पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों के कार्यप्रणाली को सदैव फूल बरसते रहते हैं ! जिला के चुने हुए विधायकों के कार्यप्रणाली को लेकर पार्टी के ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता नाराज है, जिनके जुंबा से सार्वजनिक जगहों पर भी तीखी टिप्पणी सुने जाते है ! इनके इस प्रयास से पार्टी और विधायकों की छवि को खासा नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है ,जिसे देखकर लोगों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की नैया जिला में जल्द डूबने की कगार पर है, क्योंकि ज्यादातर पार्टी विरोधी कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नैया को जगह जगह छेद कर दिया है ! जबकि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद पाले बैठी हुई है !छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी इस वक्त लगभग सभी पार्टी अपने स्तर पर कर रही है ! विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं प्रदेश की यात्रा पर है, जंहा पर वे राज्य में कांग्रेस पार्टी की मौजूदा स्थिति को भांपने की प्रयास में जुटे हुए हैं ! जिला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द कर सकते है दौरा इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के लगभग सभी नेताओं से मिलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की एकजुटता को परख सकते है ! ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओ को एकजुटता साबित करने हेतू क्या करना होगा यह बताने की आवश्यकता नहीं है , वैसे भी जिला के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता अन्य दूसरे राजनीतिक दलों के मुकाबले काफी समझदार लोग हैं ! आपसी गुटबाजी और लड़ाई को अंदर अंदर ही निपटाने में कांग्रेस पार्टी को महारत हासिल है! इस बार पार्टी के अंदर नेताओं की इस तरह गुटबाजी और विवाद आगे आने वाले दिनों किसी बड़े विवाद या लड़ाई की ओर साफ़ इशारा कर रही है ,जो कांग्रेस पार्टी के लिए कतैई सही नहीं मानी जा सकती है! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जल्द ही जिला में मैराथन दौरा कार्यक्रम होने जा रहा है जंहा पर जिला सभी नेता अपने अपने गुट के साथ मिलेंगे , जिसमें जिला के सभी क्षेत्रीय विधायकों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत कर सकते है ! प्रदेश दौरा पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री पार्टी के चुने हुए विधायकों की खराब परफारमेंस को लेकर खुलकर बयान देते हुए साफ शब्दों में चेताने का प्रयास किया था ! आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के मध्य सामंजस्यता देखना चाहते है , लेकिन नेताओं की आपसी गुटबाजी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सपना को चकनाचूर कर सकती है ! अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी 90 विधानसभाओ में कांग्रेस संकल्प शिविर का आयोजन की तैयारी कर रही है , सभी विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर की पदयात्रा भी निकाली जाने की खबर है ,ताकी पार्टी की प्रदेश में जनाधार को एक नया आयाम मिल सके 7 जून से संजारी बालोद विधानसभा विधायक संगीता सिन्हा विधानसभा क्षेत्र के लगातार दौरा पर रहेगी !