बालोद : जिला मुख्यालय बालोद से महज कुछ ही दूरी में स्थित अरूद के तादुंला नदी में रेत उत्खनन इन दिनों धड़ल्ले चल रही है , बताया जाता है कि जिला प्रशासन के द्वारा रेत उत्खनन हेतू स्वीकृत प्रदान किया गया है! उक्त रेत खदान में पर्यवारण स्वीकृति मिली हुई है,लेकिन रेत ठेकेदार मनमाने ढंग से दिन रात एक कर अवैध तरीको से रेत का खनन और परिवाहन कर रहे हैं !
चेन माउंटेन से रेत का अवैध खनन
भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नोटिफिकेशन और इसमें किए गए संशोधनों के मुताबिक रेत खदानों में खनन संचालन के लिए दी गई पर्यावरणीय अनापत्ति में, रेत का खनन मानव श्रम से किया जाना चाहिए, ना कि मशीन से ! मशीनों से रेत उत्खनन पूर्णता प्रतिबंधित है, लेकिन रेत उत्खनन में ठेकेदार राष्ट्रीय हरित न्यायालय (एनजीटी) के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं और जिले का खनिज विभाग मौन साधे बैठा है ! रेत से भरी हुई ओवरलोड हाईवा जिला के सड़कों पर तेज गति से दिन रात चल रही है !
चेन माउंटेन से रेत खनन
पर्यवारण मामलों के जानकर कहते हैं कि नई सरकार के गठन के बाद ग्राम पंचायतों से खदान संचालन जारी करने की शक्ति वापस लिए जाने के बाद, छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक निविदा के जरिए उत्खनन पट्टा आवंटित किया गया है! छत्तीसगढ़ कि प्रदेश सरकार रेत खदानों में अवैध खनन रोकने के लिए रेत खदानों का आवंटन कर रही है! दूसरी ओर जिला के रेत खदानों में चेन माउंटेन मशीन से दिन-रात रेत खनन किया जा रहा है !
नदियों में रेत खनन से होने वाले नुकसान
रेत खनन से नदियों का तंत्र प्रभावित होता है, इससे नदियों की खाद्य श्रृंखला खत्म होती है! रेत के खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीनों के कारण नदी की जैवि विविधता पर भी असर पड़ता है!रेत खनन से नदियों के प्रवाह पर असर पड़ता है!जिससे भू कटाव बढ़ने से भूस्खलन जैसी आपदा होने की संभावना बनी रहती है!
माउंटेन से रेत का अवैध खनन
रेत उगाही का चारागाह बना बालोद
जहां जीवनदायिनी नदियों का सीना छलनी कर दिन-रात एक कर ठेकेदार बड़े-बड़े चेन माउंटेन मशीनों से रेत खनन कर परिवहन में लगे हुए हैं ! मामले में जानकारी हेतू खनिज विभाग बालोद से जानकारी हेतू फोन पर संपर्क करने का गया प्रयास किया गया था, किन्तु जिला के खनिज अधिकारी के द्वारा फोन नहीं उठाया गया है जिसके बाद में मामले को लेकर एस डी एम बालोद को जानकारी दिया गया है ,जिस पर एसडीएम ने मौका जांच पश्चात कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है !