बालोद : संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने मंगलवार को बालोद विकासखंड के ग्राम करकाभाट, कन्नेवाड़ा, पर्रेगुड़ा और दर्रीटोला में जनसंपर्क दौरा किया है! संजारी बालोद विधायक 7 जून से विधानसभा के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में लगातार दौरा कार्यक्रम कर रहे है ! विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निवासरत जनता, विधायक के जनसम्पर्क दौरे को काफी पसंद कर रहे है, जंहा जंहा विधायक की आगमन हो रहा है वंहा पर उनकी आत्मीयता से स्वागत किया जा रहा है ! विधायक के दौरे पर जनता अपनी समस्या को लेकर लगातार विधायक से मिलकर अपनी समस्याओ का समाधान चाह रहे है , तो वहीं इस दौरान विधायक जनता की समस्यायों का समाधान भी करते हुए नजर आ रही है ! इस दौरान कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जो महीनों से लंबित थे और सही दिशा निर्देशन के अभाव में इनका समाधान नहीं हो पा रहा था, जबकि आम जनता सरकारी बाबुओं के दफ्तरों की चक्कर लगा लगा कर थक गए थे ! विधायक संगीता सिन्हा ने स्थल पर सुलझने योग्य समस्याओं का त्वरित निराकरण वंही किया,दूसरी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मौके पर ही मौजूद पंचायत विभाग, राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है! ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश भ्रमण यात्रा पर है ,इस दौरान भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगातार दौरा कार्यक्रम कर रहे है ! प्रदेश भ्रमण पर निकलने से पहले विधायकों को खराब प्रदर्शन पर सुनाया था खरी खरी , जिसके बाद प्रदेश के ज्यादातर कांग्रेसी विधायक अपने अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाते हुए जनता की समस्याओं से रूबरू होने का प्रयास कर रहे है ! संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा के जनसंपर्क अभियान के दौरान करकाभाट में ग्रामीणो ने किया धनोरा बटालियन का शिकायत , सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कांग्रेस पार्टी की सरकार के राज में ग्रामीणों की आस्था पर आघात , धनोरा बटालियन के द्वारा करकाभाट के शितला मंदिर पर किया गया कब्जा, जिसके चलते करकाभाट के आम जनता शितला मंदिर में पूजा व अर्चना करने से वंचित हो रहे है , जबकि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों के गांव में शितला माता की पूजा अर्चना अनिवार्य मानी जाती है !
संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने करकाभाट के नागरिकों की समस्या पर बटालियन के अधिकारियों से चर्चा कर मामले में ग्रामीणों की सभ्यता और संस्कृति व आस्था के साथ न्याय होने की बात कही है! विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में समस्याओ का अंबार मौजूद है , ऐसे में विधायक महोदया को आम जनता पर समस्याओं का बोझ डालने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्ती से कार्यवाही करना चाहिए ताकी आम जनता के मौलिक अधिकारों से समझौता करने वाले लापरवाह अधिकारियों को जनता की ताकत का अहसास हो सके !
दूसरी समस्याओं का भी निराकरण : आवास, पेंशन की मांग एवं मनरेगा के लंबित भुगतान आदि के प्राप्त प्रकरण को मौके पर ही संज्ञान लिया गया!उपस्थित जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं राजस्व विभाग के मामलों को वहाँ उपस्थित बालोद तहसीलदार से चर्चा कर आवेदकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए निराकृत किया गया !मौके पर कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे!